भाई ने भाई पर बांके से हमला बोलकर उतारा मौत के घाट

(फतेहपुर)भाइयों के बीच दुकान के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई ने सगे बड़े भाई पर फावड़े से हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया। घटना मंगलवार शाम थाना घुँघटेर के ठीक सामने बाबागंज मोड़ के पास हुई । देर शाम एसपी ने मौका मुआयना कर हालात का जायजा लिया। घुंघटेर थाना क्षेत्र के ग्राम धौरहरा निवासी अयोध्या कुशवाहा(52वर्ष), शिव शंकर, मनोज व सुचित चार भाई थे। अयोध्या को भाकियू नेता के रुप मे जाना जाता था। घुँघटेर थाने के सामने बनी एक दुकान में अयोध्या व शिवशंकर के बीच बंटवारे को लेकर विवाद था। बताते हैं, बीते दिनों दोनों के बीच दुकान में बटवारा तय हो गया था। मंगलवार को शिव शंकर अपने हिस्से की दुकान में निर्माण कार्य करा रहा था। शाम करीब 5:00 बजे यहां पहुंचे अयोध्या ने दुकान की नापजोख को लेकर आपत्ति जतायी। जिस पर दोनों भाइयों में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गयी कि आपा खोकर शिव शंकर ने अयोध्या पर फावड़े से हमला बोल दिया। हमले में अयोध्या की गर्दन व शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह लहूलुहान हो गया। गंभीर दशा में अयोध्या वहीं ढेर हो गया। घटना की खबर पाते ही उसके पुत्र व परिजन यहाँ पहुँच गए। पर, कोई कुछ कर पाता इससे पहले अयोध्या की वही मौत हो गई । घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आसपास के दुकानदार दुकानें बंद कर निकल गए । कुछ ही देर में सीओ अरविंद वर्मा तथा थानेदार अक्षय कुमार मौके पर आ गए। सीओ ने बताया कि मृतक अयोध्या के पुत्र राजकुमार की तहरीर पर शिव शंकर के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *