*गोंडा में तीन नए सीएलएफ कार्यालयों का भव्य उद्घाटन*
*राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण संगठन को मिली नई पहचान*
*सीडीओ अंकिता जैन ने किया सीएलएफ कार्यालयों का लोकार्पण*
*ग्राम पंचायतों में पुनर्निर्मित भवनों से सशक्त होंगे स्वयं सहायता समूह*
*संकुल स्तरीय संघ को मिला स्थायी कार्यालय, ग्रामीण विकास को मिलेगा नया आयाम*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत संचालित संकुल स्तरीय संघ (सीएलएफ) के तहत जनपद गोंडा में तीन नए कार्यालयों की स्थापना की गई। मुख्य विकास अधिकारी सुश्री अंकित जैन, आईएएस, के निर्देशन में बेलसर विकासखंड के ग्राम पंचायत उदवतनगर, उमरीबेगमगंज एवं मुकुन्दपुर में पुराने, अनुपयोगी भवनों का मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कर इनका पुनः उपयोग सुनिश्चित किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत उदवतनगर में सूर्यांश संकुल स्तरीय संघ, उमरीबेगमगंज में अयांश संकुल स्तरीय संघ एवं मुकुन्दपुर में रेयांश संकुल स्तरीय संघ के कार्यालयों का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी सुश्री अंकित जैन, आईएएस, के कर कमलों से संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में संबंधित संघ के अध्यक्षों को विधिवत कार्यालय की चाभी सौंपी गई।
इस पहल के माध्यम से संकुल स्तरीय संघों को सशक्त बनाने और समुदाय में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में उनकी भूमिका को और प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। साथ ही कार्यालय संचालन हेतु एनआरएलएम द्वारा ₹50,000 की स्टार्टअप लागत भी प्रदान की गई है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख माननीय राजेन्द्र प्रताप सिंह (गुड्डू भइया), खंड विकास अधिकारी श्री विजय कान्त मिश्र, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) दयानन्द सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) रवि मिश्रा, अवर अभियंता (लोनिवि) मनोज कुमार, बीसीएसबीएम दीपा, एपीओ (मनरेगा) पूनम शुक्ला, बीएमएम राकेश कुमार व पवन कुमार, संबंधित ग्राम प्रधानगण, प्रधान प्रतिनिधिगण, सचिवगण, ग्राम रोजगार सेवक संघ ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रभूषण सिंह एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



