बभनजोत के किसानों को फूलों की खेती में नवाचार की दी जानकारी, उद्यान विभाग ने बताया योजनाओं का लाभ
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा।
बभनजोत ब्लॉक के ग्राम बभनजोत दड़वा में शुक्रवार को जिला उद्यान विभाग की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा ने गेंदा फूल की खेती करने वाले किसानों और महिला कृषकों से मुलाकात कर विभागीय योजनाओं और सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में गाँव के किसान हंसराज सैनी, राम कुमार, गुड़िया, वंदना सिंह सहित अन्य कृषक उपस्थित रहे। जिला उद्यान अधिकारी ने किसानों को बताया कि किस प्रकार फूलों की खेती को अधिक लाभकारी बनाया जा सकता है। उन्होंने ड्रिप सिंचाई प्रणाली के उपयोग पर विशेष बल देते हुए कहा कि यह तकनीक जल संरक्षण के साथ-साथ उत्पादन में वृद्धि में भी सहायक है।
इसके अतिरिक्त किसानों को सहफसली खेती (इंटरक्रॉपिंग) के लाभों के बारे में बताया गया, जिससे एक ही खेत से दोहरी आमदनी प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (PMFME) योजना की भी जानकारी दी गई। रश्मि शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत कोई भी किसान यदि प्रसंस्करण यूनिट स्थापित करता है तो उसे 35 प्रतिशत तक की अनुदान राशि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।
जिला उद्यान अधिकारी ने किसानों को प्रेरित किया कि वे पारंपरिक खेती के साथ नवाचार को अपनाएं, जिससे उन्हें बेहतर आमदनी के साथ-साथ बाजार में प्रतिस्पर्धा के लिए मजबूती मिल सके। कार्यक्रम में किसानों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और योजनाओं के प्रति रुचि दिखाई।



