उज्ज्वला योजना की महिला लाभार्थियों को मिला गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिला लाभार्थियों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी के चेक वितरित किए गए। इस दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, उपायुक्त खाद्य विजय प्रभा, जिला पूर्ति अधिकारी डीपी सिंह, सेल्स अफसर चेतन शर्मा, मंगलम गैस के प्रबंधक डीपी सिंह, शिवम मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जा रही है। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए ₹519 की सब्सिडी दी जा रही है। इस अवसर पर लाभार्थी महिलाओं ने सरकार की इस पहल के प्रति आभार जताया और कहा कि इससे उनके घरेलू बजट में राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया वर्चुअल संबोधन
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन, लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना से ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिल रही है और अब सरकार सब्सिडी देकर उन्हें और राहत प्रदान कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
उज्ज्वला योजना से सशक्त हो रहीं महिलाएं
भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई उज्ज्वला योजना ने लाखों महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना है।
इस मौके पर लाभार्थी महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब वे बिना किसी आर्थिक बोझ के रसोई गैस का उपयोग कर पा रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में जिला पूर्ति अधिकारी कुंवर डीपी सिंह ने बताया कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सब्सिडी वितरण का कार्य सुचारू रूप से जारी रहेगा, ताकि सभी पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सके।



