डीएम नेहा शर्मा ने किया ‘शक्ति रसोई’ का उद्घाटन, जरूरतमंदों को मिलेगा सस्ता और पौष्टिक भोजन
महिलाओं को मिली शक्ति रसोई की कमान, मरीजों को मिलेगा पौष्टिक नाश्ता और भोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के बाबू ईश्वर शरण अस्पताल परिसर में ‘शक्ति रसोई’ का शुभारंभ किया। इस पहल के तहत मरीजों और उनके तीमारदारों को किफायती दरों पर स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उद्घाटन के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि शर्मा, अस्पताल अधीक्षक एम. डब्ल्यू. खान, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. दीक्षा द्विवेदी सहित कई अधिकारी व चिकित्सक मौजूद रहे।
फीता काटकर ‘शक्ति रसोई’ का शुभारंभ करते हुए डीएम ने इसे नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के साथ ही महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएगी।
महिलाओं को मिला रोजगार, मरीजों को मिलेगा संतुलित आहार
‘शक्ति रसोई’ का संचालन रंजना स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जाएगा, जिसमें सीमा, नुसरत और सोनी शामिल हैं। यह पहल महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर देकर उनके आर्थिक सशक्तिकरण में सहायक होगी।
रसोई के माध्यम से अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को सस्ता, स्वच्छ और संतुलित भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उन्हें भोजन संबंधी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। यह योजना समाज में सामाजिक समरसता और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करेगी।
डीएम की पहल से तीसरी ‘शक्ति रसोई’ की हुई शुरुआत
गोंडा में ‘शक्ति रसोई’ की यह तीसरी इकाई है। इससे पहले लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज परिसर और कलेक्ट्रेट परिसर में भी इसकी शुरुआत की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने इस पहल को समाज के कमजोर वर्गों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि इससे जरूरतमंदों को पौष्टिक भोजन मिलेगा, वहीं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी प्राप्त होगा। स्थानीय नागरिकों और समाजसेवियों के अलावा मरीज़ और उनके तीमारदारों ने ‘शक्ति रसोई’ के उद्घाटन का स्वागत किया और इसे गरीबों के लिए एक बड़ी राहत बताया।



