बरसात से पहले सफाई का युद्धस्तर पर अभियान, डीएम के सख्त निर्देश पर नगर निकाय सक्रिय
जलभराव रोकने को नगर पालिकाओं ने कसी कमर, सफाई में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा, 11 मई 2025।
मानसून की दस्तक से पहले गोंडा जिले में नालों की सफाई को लेकर विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर यह अभियान नगर निकायों द्वारा युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है, ताकि बरसात के दौरान जलभराव की समस्या से आमजन को राहत मिल सके।
डीएम ने सभी नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों को निर्देशित किया है कि वे समयबद्ध ढंग से मुख्य और सहायक नालों की सफाई पूरी कर लें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
नगर पालिका परिषद गोंडा ने तेजी दिखाते हुए वार्ड मेवतियान, मालवीय नगर, रानी बाजार और आवास विकास द्वितीय सहित कई क्षेत्रों में सफाई कार्य शुरू कर दिया है। खासतौर से नारायना स्कूल के पास नाले की सफाई प्राथमिकता से कराई जा रही है, जहां हर साल जलभराव की समस्या देखी जाती थी।
करनैलगंज नगर पालिका परिषद ने भी नाले से अतिक्रमण हटाकर सफाई अभियान को गति दी है। वहीं, नगर पंचायत मनकापुर और नवाबगंज में भी सफाई कर्मियों की टीम लगातार नालों की सफाई में जुटी हुई है।
डीएम नेहा शर्मा ने कहा, “बरसात के समय जलभराव से लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस बार हम समय रहते तैयारी कर रहे हैं ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।”
साथ ही, सभी नगर निकायों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वे नालों से निकाली गई सिल्ट और कचरे का तुरंत निस्तारण करें, जिससे वह दोबारा नाले में न पहुंचे।
अभियान की प्रगति की नियमित निगरानी की जा रही है और इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन जिलाधिकारी कार्यालय को भेजी जा रही है। जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि मानसून से पहले नालों की सफाई हर हाल में पूरी होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *