जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने किया ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ
- वेंकटाचार्य क्लब में हुआ ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव
- डीएम और सीएमओ ने किया दीप प्रज्वलन और शुभारंभ
- सैकड़ों लोगों ने किया सामूहिक योगाभ्यास
- प्रशिक्षकों ने बताए योग और प्राणायाम के फायदे
- स्वस्थ गोंडा, सशक्त गोंडा की दिशा में बढ़ा एक और कदम
जिले को निरोगी और जागरूक बनाने की दिशा में बड़ा कदम, सैकड़ों लोगों ने किया सामूहिक योगाभ्यास
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
गोंडा, 15 जून 2025।
Gonda News
जिले में स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता के समन्वय का प्रतीक बन चुका अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव रविवार को अपने ग्यारहवें वर्ष में और भी भव्यता और उल्लास के साथ मनाया गया। इस बार आयोजन स्थल बना शहर के प्रतिष्ठित वेंकटाचार्य क्लब, जहां सुबह से ही योग प्रेमियों, छात्र-छात्राओं, प्रशासनिक अधिकारियों और नगरवासियों का उत्साह देखने लायक था।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी रश्मि वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके साथ ही पूरे परिसर में ओंकार और योगमय वातावरण गूंज उठा। उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित जनसमूह को योग के बहुआयामी लाभों की जानकारी दी और योग को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने की अपील की।
“योग मात्र शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि शरीर, मन और आत्मा के बीच सामंजस्य स्थापित करने का मार्ग है।”
— नेहा शर्मा, जिलाधिकारी, गोंडा
डीएम ने आगे कहा कि योग तनाव, अवसाद, अनिद्रा, मोटापा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है। उन्होंने इसे आधुनिक जीवनशैली की समस्याओं का सरल और प्रभावशाली समाधान बताया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी रश्मि वर्मा ने योग को भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि यह हमारी प्राचीन परंपरा का आधुनिक जीवन में पुनर्संयोजन है। उन्होंने कहा कि जिस तरह योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है, उसी प्रकार हमें इसे अपने जीवन की नियमित दिनचर्या में आत्मसात करना चाहिए।
कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, स्वयंसेवकों, नगरवासियों, आयुष विभाग के प्रतिनिधियों व कई अन्य संगठनों के लोगों ने भाग लिया। प्रशिक्षित योगाचार्यों की देखरेख में सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, भुजंगासन, वज्रासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति आदि आसनों का सामूहिक प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान मंच से जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, योग प्रशिक्षकों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी योग के विषय में उपयोगी जानकारी साझा की और अपने अनुभव बताए।
कार्यक्रम का संचालन बेहद आकर्षक और अनुशासित रहा। समापन अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों और आयोजकों को धन्यवाद देते हुए योग के नियमित अभ्यास की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जिले में न सिर्फ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि एक सशक्त, अनुशासित और स्वस्थ समाज के निर्माण में भी सहयोग मिलेगा। योग के बाद आयुष विभाग द्वारा हर्बल काढ़ा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें लोगों को उनके शरीर की स्थिति के अनुसार योग और खानपान संबंधी सुझाव दिए गए।



