Gondanews: पर्यावरण संरक्षण को लेकर रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित धानेपुर की जूली पाण्डेय ने अपनी टीम के साथ डीएम से की मुलाकात

 Gondanews:रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित, जल व जीव-जन्तु संरक्षण के लिए अभियान चला रही जूली पाण्डेय ने सोमवार को जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार से कलेक्ट्रेट सभागार में भेंट कर अपने मिशन के बारे में जानकारी दी। छात्राओं के इस समूह ने पर्यावरण संरक्षण हेतु डीएम को पीपल का पौध तथा पक्षियों को पीने के लिए पानी भरने हेतु रस्सी लगा टब भेंट किये। डीएम ने छात्राओं के इस अभियान की सराहना करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए जनपद वासियों से इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया है।

बताते चलें कि धानेपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम रुद्रगढ़ नौसी की रहने वाली जूली पाण्डेय स्वच्छता, जल संरक्षण, जीव जन्तुओं तक गर्मियों में पानी पहुंचाने का अभियान चला रही है। उसका यह अभियान आसपास के करीब दो दर्जन गांवों तक पहुंच चुका है। जूली सोमवार को अपने समूह के करीब आधा दर्जन युवतियों के साथ डीएम डा0 उज्ज्वल कुमार से कलेक्ट्रेट सभागार में मुलाकात की तथा अपने मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जूली पाण्डेय ने बताया कि करीब पांच वर्ष पूर्व उसने गांव की अपनी सहेलियों के साथ शौचालय के प्रति जागरूकता को लेकर एक अभियान शुरू किया था। शुरुआत में इस कार्य में काफी मुश्किलें आईं किन्तु धीरे-धीरे लोगों का सहयोग मिलने लगा और उसकी टीम बड़ी होने लगी। वर्तमान में आसपास के करीब दो दर्जन गांव में स्वच्छता एवं शौचालय पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसके साथ पर्यावरण के संरक्षण एवं सम्वर्धन के लिए न केवल लोगों को जागरूक करके पौधरोपण कराया जाता है, बल्कि वृक्षों की अधाधुंध कटान रोकने के लिए उनके तनों पर देवी देवताओं के चित्र उकेर करके उन्हें बचाने का भी अभियान चलाया जा रहा है। गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों को पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अपनी टीम के साथ गांव-गांव जाकर लोगों को रस्सी लगे टब का वितरण करती है, जो पेड़ से लटकाकर टांगा जाता है। उसमें नियमित रूप से पानी भरने की जिम्मेदारी भी किसी को सौंपी जाती है। इस प्रकार से गर्मी में पक्षियों को पानी उपलब्ध कराने का अभियान भी चल रहा है। जूली पाण्डेय ने जल संरक्षण के लिए कुओं को पुनर्जीवित किए जाने के लिए भी प्रयास शुरू किया है। इसके लिए उसने डीएम का सहयोग मांगा है।
जिलाधिकारी ने उसके इस अभियान की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। जूली पाण्डेय ने डीएम को पीपल का पौधा प्रदान किया, जिसे कलेक्ट्रेट परिसर में ही रोपित किया गया। इसके अलावा परिसर में ही लगे एक वृक्ष में पक्षियों को पानी पीने के लिए टब भी बांधकर लटकाया गया।
इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, विशेष कार्याधिकारी शिवराज शुक्ल, टीम जूली की सदस्य रोहनी पाण्डेय, कीर्ति, रोशनी, सुधा, संध्या आदि उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *