प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
प्रेसवार्ता मे गरजे कांग्रेस नेता
गोण्डा, संवाददाता।
जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि संविधान के वास्ते संविधान के रास्ते अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश के क्रम में प्रदेश के सभी जिलों में ‘स्वाभिमान के वास्ते ,संविधान के रास्ते , के साथ 9 अक्टूबर से 26 नवंबर संविधान दिवस तक ‘दलित गौरव’ संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
दलित गौरव संवाद कार्यक्रम विस्तृत रूप से जनपद के प्रत्येक विधानसभा एवं दलित बहुलक गांव का चयन कर विधानसभा प्रत्याशी रहे एवं ब्लॉक अध्यक्षों के सहयोग से दलित अधिकार मांग पत्र जो दलित समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों जैसे डॉक्टर इंजीनियर वकील शिक्षक जिला पंचायत सदस्य बीडीसी प्रधान जैसे लोगों से भरवाने हैं प्रत्येक विधानसभा में 500 अधिकार मांग पत्र भरे जाने है एवं प्रत्येक विधानसभाओं में 10 रात्रि विश्राम चौपाल का आयोजन किया जाना है। जिससे विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी के द्वारा आयोजित होना है जिसमें और भी जिले एवं फ्रंटल के पदाधिकारी उपस्थित रह सकते हैं उपरोक्त आयोजन में लोकसभा स्तर पर गणमन लोगों को साथ लेकर एक कोर कमेटी का गठन करने के उपरांत मंडल स्तर पर दलित गौरव पदयात्रा निकाली जाएगी जिसमें अनुसूचित जाति विभाग के अलावा समस्त कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पदयात्रा मैं शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता शिव कुमार दुबे, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष सगीर खान, अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष मोहम्मद वसीम, अरविंद शुक्ला, राम सिंगार भारती, अनिल सिंह, जितेश शर्मा, आलोक दुबे, अनिल दुबे, शिवेंद्र शर्मा, रंजीत गोस्वामी आदि उपस्थित रहे है।



