रणविजय सिंह
गोंडा
गोण्डा। जिले के खोंडारे थाने की पुलिस ने बुधवार की रात गला काटकर एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बलुआ केशवनगर ग्रण्ट गांव में एक दिन पूर्व सुरेन्द्र कुमार (25) पुत्र रामपाल वर्मा की कुदाल मारकर उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह गांव से करीब दो किमी. दूर खेत में बने अस्थाई आवास में सोया हुआ था। प्रकरण में मृतक के पिता रामपाल वर्मा पुत्र रामदेव की तरफ से इस सनसनीखेज हत्या का मुकदमा स्थानीय थाने पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि दो दिन पूर्व सुरेन्द्र की उसके मौसेरे भाई बबलू वर्मा उर्फ शिवमूरत वर्मा निवासी पारस नाथ वर्मा निवासी चांदा बुर्जुग से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इससे नाराज होकर वह मौके का फायदा उठाते हुए बुधवार की रात कुदाल से मारकर सुरेन्द्र की हत्या कर दी तथा उसकी मोटर साइकिल लेकर चला गया था। पुलिस ने सर्विलांस के सहारे अभियुक्त को शुक्रवार को बभनान रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मृतक का मोबाइल व मोटर साईकिल बरामद कर जेल रवाना किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक खोंडारे श्याम बहादुर सिंह व स्वाट/सर्विलांस टीम के प्रभारी अतुल चतुर्वेदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



