पुनीता मिश्रा गोंडा
Gondanews:गोंडा/मानव सेवा के लिए जिलाधिकारी ने दानदाताओं से सहयोग की अपील
कोरोना वायरस (कोविड19) को लेकर राज्य सरकार व केंद्र सरकार भारत को कोरोना वायरस फैलने के कारण महामारी (आपदा) घोषित किया गया है इस मानवीय त्रासवी (महामारी) से निपटने के लिए देश के प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व बनता है की इसको कोरोना वायरस की चुनौती से गरीब निराश्रित तबके के जरूरतमंदों के सहयोग हेतु जनपद गोंडा के समस्त क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं का वितरण तथा अन्य उपयोगी सामग्री का उपयोग किया जाएगा इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा अनेक दानदाताओं व्यक्तियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं/संगठनों/एनजीओ/आदि द्वारा के सहयोग के लिए संपर्क किया जा रहा है जिला प्रशासन द्वारा दान दाताओं द्वारा /चेक/ड्राफ्ट/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से सहयोग धनराशि हेतु इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गोंडा के नाम से एक खाता पंजाब नेशनल बैंक स्टेशन रोड गोंडा में खुलवाया गया है जिसका खाता नंबर
0181000100102639
आईएफएससी कोड
PUNB0018100 है उक्त खाते की मानिटरिंग जिला स्तर पर डॉक्टर मलिक आलमगीर सचिव इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गोंडा द्वारा किया जाएगा दानदाताओं से आग्रह है किया जाता है कि राशि जमा करवाने के उपरांत डॉ राजेश श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गोंडा के मोबाइल नंबर9839473959 पर टेक्स्ट मैसेज वाह व्हाट्सएप कर दें जिससे राशि का मिलान हो सके



