अलीगढ़ । अपने मानवीय कर के लिए जाने जाने वाली संस्था हैंड्स फ़ॉर हेल्प बुधवार को एक सात माह के बच्चे के लिए मसीहा साबित हुई। हैंड्स फ़ॉर हैल्प को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नरेंद्र कुमार है वो अपने बेटे माधव, जिसकी उम्र मात्र 7 माह है और उसके दिल का ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में होना है। लेकिन 12 दिन से 4 यूनिट्स B नेगेटिव ब्लड ग्रुप के लिये परेशान थे। मीडिया प्रभारी विशाल मर्चेन्ट ने बताया कि संस्था ने तत्काल इस केस का संज्ञान लेते हुए नरेंद्र कुमार को ब्लड की व्यवस्था करवाई। जिसमें संस्था के वरिष्ठ सदस्य रक्तवीर चौधरी अजय सिंह जी का विशेष सहयोग रहा। नरेंद्र कुमार का परिवार गांव हासेपुर, जिला एटा का है। बच्चे के लिए जब रक्त की व्यवस्था हो गयी तो पिता ने भावुक होकर संस्था का आभार व्यक्त किया। इस दौरान सुनील कुमार,भुवनेश शर्मा,दीपक खन्ना आदि मौजूद रहे।



