Balrampur: मुजीब बुल्ला MDRT 2022 एजेंट की शर्तें पूर्ण करके भारतीय जीवन बीमा निगम, बलरामपुर शाखा और फैजाबाद मंडल का मान सम्मान बढ़ाया है। ग्रामीण क्षेत्र मे काम करते हुए MDRT की शर्त को पूरा करना बहुत कठिन होता है। इन्होंने यह करके साबित कर दिया कि कठिन मेहनत करके सब कुछ हासिल किया जा सकता है।
मुजीबबुल्ला अपने विकास अधिकारी जी के अग्रवाल संगठन के तीसरे MDRT एजेंट बने हैं । वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजेश मलिक, सहायक शाखा प्रबंधक जैदी और इनके विकास अधिकारी जी के अग्रवाल ने इनको और इनके परिवार को हार्दिक बधाई दी है।
MDRT होना एजेंट के लिए बहुत ही सम्मान जनक होता है। इससे अमेरिका की मिलियन राउंड टेबल एजेंट मीटिंग में हिस्सा लेने का अवसर मिलता है। मुजीबबुल्ला के परिवार और बीमा धारकों में बहुत खुशी है।



