Sawan Somvar Vrat : सावन सोमवार पर भोलेनाथ को प्रसन्न करके आप अपनी हर मनोकामना पूर्ण कर सकते हैं।

सावन माह भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सबसे अच्छा समय है। क्योंकि भगवान शिव के विशेष प्रिय माह होता है। इस बार सावन का दूसरा सोमवार 29 जुलाई को है।

भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए यह महीना उत्तम माना जाता है क्योंकि भगवान शिव इस माह कैलाश त्यागकर भूलोक पर निवास करते हैं।

जानें कुछ उपाय जिनके करने से भगवान भोलेनाथ मनचाहा वरदान मिल जाता है ।
आइए जानते सावन में भगवान भोलेनाथ को किस तरह करें प्रसन्न
सोमवार के दिन भगवान शिव पर धतूरा, भांग और बेलपत्र चढ़ाएं।
जब भगवान शिव ने समुद्र मंथन के दौरान हलाहल विष का पान किया था तब देवताओं ने उसकी गर्मी को दूर करने के लिए भगवान शिव के सिर पर धतूरा और भांग और जल चढ़ाया था।

बेलपत्र
बेलपत्र के तीनों पत्तों को रज, सत्व और तमोगुण का प्रतीक माना है, साथ ही यह ब्रह्मा, विष्णु और महेश का प्रतीक हैं।

धतूरा

भगवान सावन में शिवलिंग पर धतूरा, भांग और बेलपत्र चढ़ाएं, ऐसा करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और सभी मुरादें पूरी करते हैं।

मिट्टी के शिवलिंग
सावन के सोमवार के दिन मिट्टी के शिवलिंग बनाकर पूजा करने पर विशेष पुण्य प्राप्त होता है। इसकी पूजा करने पर अकाल मृत्यु का भय खत्म होता है और स्वर्ग में स्थान प्राप्त होता है।
पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और अखंड शिवभक्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है। शिवलिंग के निर्माण के समय ध्यान रखें किय यह 12 अंगुल से ऊंचा नहीं होना चाहिए।

चावल

भगवान शिव की पूजा में चावल जरूर चढ़ना चाहिए लेकिन चावल खंडित न हो।धार्मिक दृष्टि से चावल चढ़ाना अति शुभ होता है।

शहद

शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से जीवन में सुख और समृद्धि आती है और आपके रिश्तों में मिठास आती है

 

दूध

शिवपुराण में लिखा है जो लोग भगवान् भोलेनाथ को चावल अर्पित करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं शीघ्र ही पूर्ण हो जाती है।  यदि आप दूध के साथ कच्चे चावल भगवान शिव को अर्पित करते हैं तो आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।

जानें क्या है सावन सोमवार व्रत की पूजा विधि
इस दिन भगवान शिव के साथ मां पार्वती जी की भी विधि विधान से पूजा करनी चाहिए।
पूजा में पुष्प, धूप, दीप और जल से विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए। इसके बाद भोलेनाथ जी को तरह-तरह के नैवेद्य अर्पित करने चाहिए जैसे दूध, जल, कंद मूल आदि। इसके अलावा सावन के हर सोमवार को भगवान शिव को जल अवश्य अर्पित करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *