*संवाददाता सुशीला शुक्ला*
Gonda(मनकापुर):टिकरी रेंज द्वारा सख्त कार्रवाई करते दिखे वन विभाग अधिकारी (रेंजर ) विनोद कुमार नायक जहा एक तरफ काटन को लेकर माफिया का आरा चलना दुर्लभ हो चुका वही टिकरी रेंज के वन विभाग अधिकारी के द्वारा सोनालिका ट्रैक्टर और ट्रॉली से बेशकीमती साखू की लकड़ी जा रही थी उन्हें जैसे सूचना मिली वैसे वन विभाग अधिकारी के टीम द्वारा लकड़ी को झिलाही वजीरगंज रोड पर पकड़ लिया गया बेशकीमती शाखों की लकड़ियां और ऊपर से भूसा जा रहा था तब तक वनविभाग द्वारा लकड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली और ड्रावर विनोद कुमार पुत्र लोहरी प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम बक्सरा मनकापुर ,और श्यामू पुत्र जगदीश सोनकर ,मंगनू पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम बक्सरा मनकापुर आदि के साथ पकड़ लिया गया, वही वन विभाग अधिकारी का कहना है की वन विभाग में वन माफिया का आरा नही चलेगा और ट्रैक्टर ट्राली को डेफो साहेब के सुपुर्द कर दिया गया है और अब यह सरकारी संपत्ति के अंतर्गत हो चुका है।



