वासी (मुंबई)-मोबाइल के मशहूर कारीगर मकबूल खान के नए मोबाइल शोरूम श्रीजी मोबाइल सलूशन का उदघाटन आज वासी प्लाजा, वासी, मुंबई में संपन्न हुआ। मकबूल ने बताया कि इस तरह के और मोबाइल शोरूम अन्य शहरों में भी खोले जायेंगे, हमारा उद्देश लोगों को अच्छी से अच्छी सुविधा देना है।
श्रीजी कम्पनी के निदेशक मनसुक पटेल ने बताया कि मोबाइल के छेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है, हमारी कम्पनी मोबाइल के सर्टिफिकेट कोर्सेज भी उपलब्ध कराएगी।
इस मौके पर फिदा अली खान, मो. अहमद खान, अहद खान, अजमत खान, मो० साद, अफ़जान खान वा कम्पनी के सभी स्टाफ मौजुद रहे।



