मंगलवार को अग्निकांड का कहर: दो दर्जन घटनाओं में एक दर्जन मकान व 150 बीघा गेहूं जलकर राख
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा। जिले में मंगलवार को भीषण अग्निकांड की दो दर्जन से अधिक घटनाओं ने तबाही मचा दी। करनैलगंज, परसपुर और कोतवाली देहात क्षेत्र समेत कई स्थानों पर लगी आग में करीब एक दर्जन फूस के मकान और 150 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस आगजनी में एक मवेशी की मौत हो गई, जबकि तीन लोग झुलस गए।
सरैया चौबे में 150 बीघा गेहूं की फसल राख
कोतवाली देहात क्षेत्र के सरैया चौबे ग्राम पंचायत स्थित बाबा कुट्टी के पास दोपहर को लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते करीब डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि अगर बीच में पक्की सड़क न होती, तो आग और भी गांवों तक फैल सकती थी। इस आगजनी में जगदम्बा दूबे, दया शंकर दूबे, सरयू प्रसाद शुक्ल, श्रीनाथ मिश्रा, रामसिंगारे ओझा, घनश्याम मिश्रा समेत एक दर्जन किसानों की फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
करनैलगंज में आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख, एक मवेशी की मौत
करनैलगंज तहसील के ग्राम पल्हापुर के जटाशंकर पुरवा में मंगलवार दोपहर बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस आगजनी में आधा दर्जन से अधिक फूस के मकान जलकर राख हो गए, वहीं एक मवेशी की मौत हो गई।इस हादसे में रामनेवल, राहुल, राजनरायन, सुकई, बासुदेव, किशुन, महादेव, दुलारे समेत कई ग्रामीणों के मकान जल गए। ग्रामीणों ने पंपिंग सेट के सहारे किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना के बाद गांव में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश है, क्योंकि समय पर दमकल न पहुंचने से नुकसान अधिक हुआ।
परसपुर में आग से तीन मवेशी और तीन लोग झुलसे
परसपुर क्षेत्र के ग्राम पुरैना में अचानक लगी आग ने दो घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीन मवेशी झुलस गए, जबकि तीन लोग भी आग की लपटों में आकर झुलस गए। आग में घर में रखी नकदी समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने पंपिंग सेट से किसी तरह आग बुझाई। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने क्षति का आकलन किया।
वजीरगंज में बिजली के तार टूटने से गेहूं और गन्ने की फसल स्वाहा
नौबस्ता के पयागपुर में एचटी लाइन का तार टूटने से खेतों में आग लग गई। इस अग्निकांड में श्यामसुंदर, प्रभा शंकर तिवारी और गणेशदत्त की करीब तीन बीघा गेहूं और गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई। इसी तरह भरहापारा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में लीलावती की दो बीघा गेहूं की फसल नष्ट हो गई।
डीएम आवास परिसर के पास भी लगी आग
दोपहर करीब साढ़े तीन बजे डीएम आवास परिसर के हाइडिल कॉलोनी क्षेत्र में पेड़ों में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझा दी गई।
ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन से की मुआवजे की मांग
बार-बार हो रही आग की घटनाओं से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि समय पर दमकल वाहन नहीं पहुंचते, जिससे नुकसान बढ़ जाता है। प्रभावित किसानों ने प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। मौके पर पहुंचे लेखपालों ने क्षति का आकलन किया और रिपोर्ट तैयार की।



