अग्रसेन जयंती समारोह का भव्य आगाज: साइकिल दौड़ और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में रजनी केडिया व नूपुर मोदी ने जीता खिताब..
पुरुष सीनियर में वरूण मोदी – उमंग अग्रवाल की जोड़ी ने दर्ज की जीत
पुरूष जूनियर में निखिल अग्रवाल – हिमांशु तायल की जोड़ी जीती
समाज के सभी लोगों ने समारोह में किया प्रतिभाग
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोण्डा: अग्रसेन जयंती समारोह के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच दिवसीय भव्य कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को साइकिल दौड़ और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के साथ हुई। नवीन गल्ला मंडी में आयोजित साइकिल दौड़ और जवाहर नेहरू स्टेडियम में हुए बैडमिंटन मुकाबलों ने खेल प्रेमियों का जोश दोगुना कर दिया। अग्रवाल नवयुवक संघ और मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।
साइकिल दौड़ में खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
पहले दिन की शुरुआत साइकिल दौड़ प्रतियोगिता से हुई, जिसका आयोजन नवीन गल्ला मंडी में किया गया। बालक जूनियर वर्ग में रिशित अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कार्तिक अग्रवाल को द्वितीय और कार्तिक केडिया को तृतीय स्थान मिला। बालक सीनियर वर्ग में हनू सोमानी ने पहला स्थान हासिल किया, श्रीष मित्तल दूसरे और भव्य खेतान तीसरे स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग में विति सिंघल ने पहला स्थान पाया, मायरा खेतान दूसरे स्थान पर और निशिका केडिया तीसरे स्थान पर रहीं। सीनियर बालिका वर्ग में श्रेया नेवटिया ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि राधया मित्तल और आस्था अग्रवाल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में हुआ कड़ा मुकाबला
साइकिल दौड़ के बाद दोपहर 2:00 बजे जवाहर नेहरू स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें महिला और पुरुष वर्ग में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। महिला सीनियर वर्ग में रजनी केडिया और नूपुर मोदी की जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि कोमल पचेरिया और शिल्पी गर्ग की जोड़ी रनर-अप रही।
पुरुष सीनियर वर्ग में वरुण मोदी और उमंग अग्रवाल की जोड़ी ने जोरदार मुकाबले में जीत हासिल की। वहीं, पुरुष जूनियर वर्ग में निखिल अग्रवाल और हिमांशु तायल की जोड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया।
इन खिलाड़ियों का रहा उम्दा प्रदर्शन
महिला वर्ग जूनियर में पूजा मित्तल, श्रेया जालान, आद्या अग्रवाल, समृद्धि अग्रवाल, स्वाति सिंघल, रोली पचेरिया, यशी अग्रवाल, एकांशी अग्रवाल, यशी पचेरिया, और महक पचेरिया ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग में राम अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, उमंग अग्रवाल, वरुण मोदी, अमित कुमार गर्ग, उमेश शाह, अनिल कुमार मित्तल, डॉ आलोक अग्रवाल, पुनीत सिंघल, ऋषभ सिंघल, सार्थक मोदी, अनंत तुलस्यान, अनमोल जोशी, आदित्य जोशी, आदित्य सिंघल, निखिल शर्मा, हिमांशु तायल, निखिल अग्रवाल, शुभ अग्रवाल, यथार्थ अग्रवाल, कृष अग्रवाल, और पार्थ अग्रवाल ने अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
रेफरी और आयोजन टीम का समारोह में रहा सराहनीय योगदान
प्रतियोगिता का संचालन सफलतापूर्वक करने में रेफरी के रूप में निखिल वाधवानी, नितिन वाधवानी, वरदान रायतानी, गिरधर रायतानी, विनय रायतानी, अनिल रायतानी और गुरदीप वाधवानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सांस्कृतिक और खेल आयोजन के प्रति दिखी समाज की सहभागिता
यह आयोजन अग्रवाल नवयुवक संघ के बैनर तले मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किया गया, जिसमें मंच के प्रांतीय सदस्य विकास जैन, मुकेश नहारिया, अमित गर्ग, राजेश अग्रवाल, गोपाल मित्तल, पीयूष मित्तल, सचिन पचेरिया, विकास अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, सौरभ जैन, अमित मित्तल, प्रिंस गर्ग और देवीपाटन महिला मंडल की प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलम जैन तथा शाखा अध्यक्ष नीतू गर्ग के साथ-साथ अग्रवाल नवयुवक संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महेश नहारिया, चेतन अग्रवाल, अनिल मित्तल, चिंटू अग्रवाल, अजय मित्तल, विपुल मोदी सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम न केवल खेल और संस्कृति के प्रति समाज की जागरूकता को दर्शाता है, बल्कि सामुदायिक भावना को भी प्रबल बनाता है। आने वाले दिनों में अग्रसेन जयंती समारोह के अन्य कार्यक्रम भी इसी उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किए जाएंगे।



