अग्रसेन जयंती समारोह में वरुण मोदी और उमंग अग्रवाल की जोड़ी ने जीता बैडमिंटन खिताब,
जूनियर वर्ग में निखिल अग्रवाल और हिमांशु तायल बने विजेता
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा: अग्रसेन जयंती समारोह के उपलक्ष्य में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रविवार को पुरुष वर्ग में वरुण मोदी और उमंग अग्रवाल की जोड़ी ने रोमांचक मुकाबले में राम अग्रवाल और श्याम अग्रवाल की जोड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया। राम-श्याम की जोड़ी इस बार हैट्रिक बनाने में असफल रही।
जूनियर वर्ग में भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जिसमें निखिल अग्रवाल और हिमांशु तायल की जोड़ी ने फाइनल जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया।
प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका निखिल वाधवानी, नितिन वाधवानी और वरदान रायतानी ने निभाई। कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल नवयुवक संघ द्वारा किया गया, जिसमें संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल समेत कई प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इसके अलावा, सोमवार को 15 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्वाति सिंघल, प्रिया भावसिंहका और खुशी अग्रवाल ने हिस्सा लिया। वहीं, महिला एकल नृत्य प्रतियोगिता में सुरुचि अग्रवाल, निकिता जैन और पूजा अग्रवाल ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
अग्रसेन जयंती समारोह के अंतर्गत किचन क्वीन मास्टर शेफ प्रतियोगिता और गुढलिया रेस जैसी रोचक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिनमें विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।



