गोण्डा । प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज कल गोंडा के दौरे पर थे। भारद्वाज ने बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में गोंडा जिले में बैंक की प्रगति की समीक्षा की, तदोपरांत कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैंक के 30 शाखा प्रबंधकों को जिले में कृषि ऋण वितरण बढ़ाने हेतु विस्तार से दिशा निर्देश उनके द्वारा जारी किए गए, उनके द्वारा शाखा प्रबंधकों को आदेशित किया गया है कि किसी भी दशा में अगले दो माह में ऋण राशियों में 15 फीसदी की वृद्धि हर दशा में प्राप्त करनी है।
श्री भारद्वाज ने बैंक के गोंडा और बलरामपुर रीजन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भी भाग लिया और दोनों रीजन के वर्ष 2022- 23 में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 138 अधिकारियों को सम्मानित किया, समारोह में बड़ी संख्या में बैंक अधिकारियों ने भाग लिया, इस समारोह में रीजन के सहायक महाप्रबंधक एपी गुप्ता और बलरामपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अनुज यादव ने भी प्रतिभाग किया।



