अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 20 लीटर कच्ची शराब बरामद
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने सर्किल-4 कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम लोनियन पुरवा, मौजा भुलभुलिया, थाना कोतवाली देहात में छापेमारी की। इस कार्रवाई में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।अभियान के दौरान मौके पर ही शराब निर्माण में इस्तेमाल किए जा रहे उपकरण और सामग्री को नष्ट कर दिया गया। इस मामले में आबकारी अधिनियम के तहत दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने कहा, “जिलाधिकारी के निर्देशन में हमारी टीम अवैध शराब के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक जनपद को अवैध शराब से पूरी तरह मुक्त नहीं किया जाता। आम जनता से अपील है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।”
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। जनपद में इस प्रकार के अभियानों से न केवल कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हो रही है, बल्कि आम नागरिकों में जागरूकता और सुरक्षा का माहौल बन रहा है।



