अशर्फीलाल चैरिटेबल ट्रस्ट ने ‘विद्या दान महादान’ में किया सराहनीय कार्य, पांच मेधावी बच्चों को दिया शिक्षण सामग्री का उपहार
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
मनकापुर (गोंडा)। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर विकास खंड मनकापुर के ग्राम सभा पंडितपुर में श्रद्धेय अशर्फीलाल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में ‘विद्या दान महादान’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण से हुई, जिसके बाद ट्रस्ट ने समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े मगर मेधावी बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट कर उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में दसवीं कक्षा की केशमी व अंतिमा, नवीं के ताज मोहम्मद, और बारहवीं के अमरजीत सिंह व कोमल को उनकी कक्षा के अनुसार पूर्ण बुक सेट, कॉपी और अन्य स्टेशनरी ट्रस्ट की संरक्षिका संवारी देवी, संस्थापक रणजीत सिंह कनौजिया, मुख्य ट्रस्टी मीना कुमारी आर्य, महामंत्री शुभम सिंह कनौजिया, सदस्य आदर्श सिंह कनौजिया तथा व्यवस्थापिका मासूम सिंह कनौजिया द्वारा उपहार स्वरूप भेंट की गई।
पुस्तकें और स्टेशनरी पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। सभी बच्चों ने खुशी जाहिर करते हुए ट्रस्ट का आभार जताया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त फौजी राजेन्द्र प्रसाद, एडवोकेट जगराम, शिक्षक रमेश कुमार, बलजीत सिंह कनौजिया, भवानी प्रसाद, रवीन्द्र कुमार, मनीषा देवी, आश मोहम्मद, अंकित, इन्द्रजीत सिंह कनौजिया, श्रेष्ठ सिंह कनौजिया, सत्यावती, रागिनी देवी, प्रिया, सुरजीत, कमलजीत, आदित्य कृष्णा, अंजलि, सोनम, स्वर्णिमा सिंह सहित लगभग पचासों लोग उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। अशर्फीलाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा यह प्रयास न सिर्फ बच्चों के भविष्य को संवार रहा है, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति नई चेतना भी जागृत कर रहा है।



