प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

Gonda News ::
इस कड़ाके की ठंड में यदि किसी जरूरतमंद गरीब आदमी को दान में कंबल मिल जाए तो क्या कहना। ऐसा ही कुछ नज़ीर पेश किया है। विकास खण्ड मनकापुर के अंतर्गत आने वाले गांव पंडितपुर के रहने वाले तीन भाइयों रणजीत सिंह, बलजीत सिंह व इन्द्रजीत सिंह कनौजिया ने। जिन्होंने अपने स्वर्गीय पिता अशर्फीलाल के नाम पर ‘अशर्फीलाल चैरिटेबल ट्रस्ट’ बनाकर उनके आदर्शों पर चलते हुए गरीब, कमजोर, सुविधा विहीन लोगों व छात्र छात्राओं का मदद करने का वीणा उठाया है। इसी क्रम में बुधवार को स्वर्गीय अशर्फीलाल के तीसरे पुण्य तिथि पर ट्रस्ट की अध्यक्षा मीना कुमारी आर्य ने चिन्हित किए गए अस्सी लोगों में कंबल का वितरण किया। जिनमें पंडित पुर, बैरीपुर, तेंदुआ, हटिया, मधपुर, कलेनिया, रेहरा, सिसवा, मछली गांव, नेवड़ार, चैनपुरा, बंजरिया, सोनबरसा ,धोबहा,अंधियारी, लक्ष्मनपुर आदि पुरवों के जरूरत मंद लोग शामिल रहे। इस नेक कार्य को सम्पन्न कराने में शिक्षक जगप्रसाद, दिलीप कुमार, राजकुमार, अनिल कुमार, रमेश कुमार, अलखराम वर्मा, संवारी देवी, रागिनी देवी, सत्यावती, राधेश्याम,शनि कनौजिया पूजा,गुरबचन, मुकेश कुमार, शुभम सिंह, आदर्श सिंह, श्रेष्ठ सिंह, कोमल, मासूम, कल्पना व स्वर्णिमा सिंह का महत्वपूर्ण रोल रहा।बताते चलें कि अभी कुछ ही दिन पहले इसी ट्रस्ट ने मेधावी/ सुविधा विहीन घरों से आने वाले लगभग सौ छात्र-छात्राओं में स्टेशनरी व बुकसेट निःशुल्क भेंट कर बच्चों को आगे बढ़ने में मदद किया। जिसकी खुले दिल से चहुं ओर प्रशंसा हो रही है। आज के कार्यक्रम का लाभ दिलीप, जितेन्द्र,बब्बू, जियावन वर्मा,जगराम, मोहित, लवलेश,बवाली,बुग्गे, रामसेवक, राम सुमिरन वर्मा, चन्दू,विश्राम, सावित्री, रवीन्द्र कुमार,संवारी, सरोज, मनीषा,रहम, बवाली , गब्बर, चीनी, जितेन्द्र, भवानी,चौथराम आदि को मिला।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *