रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर छात्राओं ने दिखाया उत्साह
महिला सशक्तीकरण दौड़ और रंगोली प्रतियोगिता में हजारों ने लिया भाग
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर जी की 300वीं जयंती के अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर उनकी स्मृति को नमन किया गया। महिला सशक्तीकरण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय इंटर कॉलेज कटरा बाजार में भव्य महिला सशक्तीकरण दौड़ आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं, पीएम श्री फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज में रंग-बिरंगी रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर रानी अहिल्याबाई की प्रेरणादायक जीवन यात्रा को रेखांकित किया गया। छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से उनके योगदान और आदर्शों को जीवंत कर दिया। यह आयोजन संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन मंडल श्री ओमप्रकाश गुप्ता एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र के निर्देशन में संपन्न हुआ। जिले भर के विद्यालयों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, करीब 45,987 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता दर्ज कराई, जो कि महिला सशक्तीकरण और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति छात्रों की जागरूकता को दर्शाता है। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में संगोष्ठी, निबंध, पोस्टर और वक्तृत्व प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें छात्र-छात्राओं ने रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।



