प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

गोण्डा, संवाददाता ।गोंडा में विद्यालय स्थापना को लेकर छात्र पंचायत के माध्यम से लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज रविवार को कार्यक्रम के 40वें दिन संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा के नीचे बैठकर छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं ने आंखों पर पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडेय ने बताया की आज हम लोग अंबेडकर चौराहा पर बाबा भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर पहुंच के सबसे पहले उनकी साफ सफाई किया तथा उन्होंने बताया कि हमारी मांगों को कोई ध्यान से देखा नहीं रहा है इसीलिए आज हम लोग अपनी आंखों पर पट्टी बांध लिए हैं जिस प्रकार से अधिकारियों ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध रखी है क्योंकि बाबा साहब शिक्षा के लिए अलग प्रकार की क्रांति उन्होंने की थी तथा भारत के संविधान के रचना में उनकी अहम भूमिका थी इसीलिए आज हम लोग उनकी प्रतिमा के नीचे आंख में पट्टी बांधकर बैठे हुए हैं कि अब तो विश्वविद्यालय का निर्माण इस जनपद में हो जाए वही लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय कॉलेज इकाई अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने बताया कि हम सभी ने सभी अधिकारियों को ज्ञापन दिया है लेकिन कोई हम सभी के बातों पर ध्यान नहीं दे रहा है हमारा प्रशासन से अनुरोध है कि हमारी मांगे जल्द से जल्द मान ली जाए नहीं तो प्रशासन को हम दूसरे प्रकार से अब समझने का प्रयास करेंगे यह हमारा क्यों सांकेतिक प्रदर्शन है वह छात्र नेता सूरज शुक्ला ने बताया की जनप्रतिनिधि के भी हम लोग ज्ञापन दे रहे हैं इसी क्रम में आज मेहनोन विधायक विनय कुमार द्विवेदी जी को छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं के माध्यम से ज्ञापन दिया गया है वह मेहनौन विधायक ने बताया विश्वविद्यालय गोंडा में ही बनेगा इसके लिए जल्द से जल्द हम मुख्यमंत्री से मिलेंगे इस अवसर पर मीडिया संयोजक धर्मेंद्र शुक्ला ,अवधेश तिवारी, अनूप मिश्रा, शुभम तिवारी, राम व्रक्ष कुमार,नीरज आदि कई लोग उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *