गोंडा में आंगनबाड़ी भर्ती को लेकर अभिलेखों की सत्यापन प्रक्रिया जारी, आवेदिकाओं की लग रही भीड़
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती प्रक्रिया के तहत शनिवार को भी अभिलेख सत्यापन का कार्य संपन्न हुआ। जिले के करनैलगंज और मुजेहना ब्लॉक की आवेदिकाओं के दस्तावेजों का सत्यापन विकास भवन स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में किया गया।
इस प्रक्रिया के तहत ब्लॉक मुजेहना के सत्यापन कार्य में कोऑर्डिनेटर शहर परियोजना रियाज खान, महेश कुमार, सरोज तिवारी और लिपिक सौरभ यादव ने भाग लिया। वहीं, कर्नलगंज ब्लॉक में सीडीपीओ दुर्गेश गुप्ता, जिला कोऑर्डिनेटर राजकुमार, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जितेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने सत्यापन कार्य किया।
जिले में 243 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे। अब चयन प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है, जिसके तहत प्रत्येक पद के लिए मेरिट सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त चार आवेदिकाओं को सत्यापन के लिए बुलाया गया है।
सत्यापन प्रक्रिया के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाएं अपने मूल दस्तावेजों के साथ कार्यालय पहुंचीं। प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए दो अलग-अलग काउंटर बनाए गए, जिससे आवेदिकाओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 27 फरवरी तक जारी रहेगी। हर दिन अलग-अलग ब्लॉक की आवेदिकाओं के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।



