प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
गोंडा, संवाददाता। लघु उद्योग भारती उत्तर प्रदेश का महाधिवेशन 11 अक्टूबर को आगरा में होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि इस मौके पर प्रदेश के 60 जनपदों के उद्यमियों को संबोधित करेंगे। यह जानकारी देते हुए लघु उद्योग भारती के मंडल अध्यक्ष देवीपाटन मंडल राम प्रकाश गुप्त ने बताया कि इस महाधिवेशन में डेढ़ हजार से अधिक लघु उद्यमी प्रतिभाग करके अपनी समस्याओं तथा प्रदेश के विकास के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। श्री गुप्त ने बताया कि प्रदेश में पहली बार होने जा रहा यह अधिवेशन प्रदेश के आर्थिक विकास को नई दिशा व दशा प्रदान करेगा। इससे नवीन उद्योगों की स्थापना के मार्ग खुलेंगे। बताया कि तीन सत्रों में होने वाले इस महाधिवेशन में राष्ट्रीय, प्रांतीय, मंडलीय व जिला स्तरीय पदाधिकारी सहभागिता करेंगे। सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। श्री गुप्त ने यह भी बताया कि आगरा के होटल लेमन ट्री में आयोजित होने वाले इस महाधिवेशन में गोंडा से मंडल कार्यकारिणी सदस्य योगेंद्र कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, मंत्री प्रेम कृष्ण श्रीवास्तव, जिला महामंत्री शिवकुमार सोनी के अतिरिक्त सदस्य कैलाश लधवानी, गोपाल मित्तल, मुकेश शुक्ला समेत करीब डेढ़ दर्जन लोग प्रतिभाग करेंगे।



