जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ हुई एक और बड़ी कार्रवाई
भारी मात्रा में अवैध शराब और लहन सामग्री बरामद
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए, जनपद गोंडा की क्षेत्रीय आबकारी टीम और थाना वजीरगंज की पुलिस ने ग्राम गढ़ी में एक बड़ी छापेमारी की। जिलाधिकारी के निर्देश के तहत इस छापेमारी में ग्राम गढ़ी, थाना वजीरगंज में अवैध कच्ची शराब की भट्टियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।
सुबह के समय की गई इस आकस्मिक दबिश के दौरान ग्राम गढ़ी में अवैध रूप से चल रही तीन कच्ची शराब भट्टियां पकड़ी गईं। मौके से लगभग 40 लीटर अपमिश्रित अवैध शराब, अवैध शराब बनाने के कई उपकरण जैसे 6 पतीले, 4 पाइप आदि बरामद हुए। साथ ही, पुलिस को 2000 किलो लहन और 2 किलो यूरिया भी मिला, जो अवैध शराब बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा था।
पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाली इन सामग्रियों को जब्त कर लिया और मौके पर ही भारी मात्रा में मिले लहन को नष्ट कर दिया। छापेमारी के दौरान जिन 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम बबलू, रामदरश (पुत्रगण रामबहादुर), राहुल (पुत्र राम लोटन), राजकुमार (पुत्र पाटनदीन) और राजकुमार (पुत्र लालता) बताए गए हैं। ये सभी अभियुक्त ग्राम गढ़ी, थाना वजीरगंज के निवासी हैं।
इन अभियुक्तों के खिलाफ उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 60, 60(2) और भारतीय न्याय संहिता की धारा 274 और 275 के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना वजीरगंज में 5 अलग-अलग अभियोग पंजीकृत कराए गए हैं, और इन सभी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने कहा, “जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अभियान चल रहा है। अवैध शराब के खिलाफ हमारी कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज की छापेमारी में जो अवैध शराब और सामग्री बरामद की गई है, वह दर्शाता है कि हम जिले में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। आगे भी ऐसे अभियान चलते रहेंगे और अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।”
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अवैध शराब के निर्माण और वितरण पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश दिए हैं। इस कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण की गतिविधियों के खिलाफ अपने अभियान को और भी तेज करने का संकेत दिया है। यह कदम क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और जनता के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। छापेमारी से जनपद में अवैध शराब के कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



