**गोंडा में पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब की भट्टी नष्ट, 20 लीटर कच्ची शराब बरामद**
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया की आबकारी टीम ने की कार्रवाई
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा, 14 सितंबर 2024: जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में जनपद गोंडा के क्षेत्र-3 व 4 में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पुरैना, थाना वजीरगंज में आकस्मिक छापेमारी की। यह छापेमारी प्रातः 5:00 बजे की गई, जिसमें अवैध रूप से चल रही शराब की भट्टी को पकड़ा गया। मौके से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, साथ ही 200 किलोग्राम लहन और अवैध शराब बनाने की भट्टी को नष्ट कर दिया गया।
इस कार्रवाई के बाद थाना वजीरगंज में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा के अंतर्गत एक अभियोग पंजीकृत किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने इस मामले पर कहा कि कच्ची शराब का निर्माण और उसकी बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। इस अवैध गतिविधि में लिप्त लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
श्री लवानिया ने कहा कि यह कार्रवाई प्रशासन की अवैध शराब के खिलाफ कड़ी मुहिम का हिस्सा है, जिससे जनपद में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है।



