54.34 करोड़ की लागत से बनेगी बहुप्रतीक्षित सड़क, दो लाख लोगों को मिलेगी राहत
धानेपुर से इटियाथोक मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू
प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News
गोंडा जिले में धानेपुर से इटियाथोक को जोड़ने वाली सड़क के चौड़ीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस परियोजना पर 54.34 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सड़क बनने से 35 गांवों के करीब दो लाख लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा।
गोंडा-बलरामपुर और गोंडा-उतरौला हाईवे को इटियाथोक-श्रीनगर मार्ग से जोड़ने की योजना है। श्रीनगर से धानेपुर तक पहले से ही सड़क बनी हुई है, लेकिन इटियाथोक-श्रीनगर मार्ग संकरा और जर्जर हो चुका है। इसके चौड़ीकरण से बलरामपुर, नेपाल और उतरौला जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग तैयार हो जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास भी होगा।
इटियाथोक-श्रीनगर मार्ग को ‘लाइफलाइन’ कहा जाता है, क्योंकि यह क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ता है। स्थानीय लोगों और संगठनों की लंबे समय से मांग थी कि इस मार्ग का चौड़ीकरण किया जाए। स्थानीय निवासी सालिक राम तिवारी ने बताया कि सड़क बनने से परिवहन सेवा में सुधार होगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, और आधा दर्जन से अधिक गांव छोटे कस्बों में तब्दील हो जाएंगे।
कई दर्जन विद्यालयों के शिक्षक और छात्रों को होगा लाभ
क्षेत्र में स्थित कई दर्जन विद्यालयों में आने-जाने वाले शिक्षकों और छात्रों को भी इस सड़क के निर्माण से काफी सहूलियत मिलेगी। फिलहाल मार्ग की खराब स्थिति के कारण आवागमन में दिक्कत होती है।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशाषी अभियंता विनोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जनवरी 2026 तक इस सड़क का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और निर्माण कार्य 12 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अगर कार्य तय समय पर शुरू हुआ, तो जनवरी 2026 तक यह परियोजना पूरी हो जाएगी।
बाबा गंज और धानेपुर के स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस सड़क के बनने से पूरे क्षेत्र में विकास को नई गति मिलेगी। सड़क से जुड़ने वाले गांवों की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा और लोगों के लिए नई संभावनाएं खुलेंगी।



