उद्यान विभाग में एआई व स्मार्ट हेल्थकेयर पर गंभीर चर्चा, कोरियन विशेषज्ञ समेत उद्यमियों ने किया सहभाग
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। उद्यान विभाग परिसर में शनिवार को एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) हस्तक्षेप और स्मार्ट हेल्थकेयर प्रैक्टिसेस पर एक अहम बैठक का आयोजन हुआ। इस विचार गोष्ठी में भारत और दक्षिण कोरिया के विशेषज्ञों समेत स्थानीय उद्यमियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से दक्षिण कोरिया स्थित कंपनी STS की प्रतिनिधि युन्न सुन ली मौजूद रहीं। उनके साथ gintel इंडिया के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार मिश्रा, गोंडा के व्यवसायी श्री आनंद सिंह, मशरूम व्यवसाय से जुड़े श्री ऋषभ त्रिपाठी और उद्यमि मित्र संदीप द्विवेदी ने भी महत्वपूर्ण विचार साझा किए।

बैठक में एआई के कृषि, स्वास्थ्य और उद्यानिकी क्षेत्रों में संभावित उपयोगों पर गंभीर चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने बताया कि कैसे आधुनिक तकनीकें खासकर एआई और स्मार्ट सिस्टम्स, किसानों और ग्रामीण उद्यमियों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं। स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटल समाधान, डेटा आधारित रोग पहचान और स्मार्ट फार्मिंग जैसे विषय चर्चा के केंद्र में रहे।

इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उद्यान विभाग परिसर स्थित नर्सरी का भ्रमण भी कराया। उन्होंने नर्सरी में तैयार हो रही विभिन्न किस्मों की पौधियों की जानकारी दी और आम्रपाली आम का पौधा स्मृति चिह्न स्वरूप भेंट किया।

बैठक के दौरान स्थानीय स्तर पर तकनीकी हस्तक्षेप के जरिए उद्यानिकी व स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सहयोग पर सहमति बनी। इस पहल से जिले में नवाचार और ग्रामीण विकास को गति मिलने की उम्मीद है।

.
.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *