जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय के उद्यान परिसर में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत दो दिवसीय गोष्ठी और मेला का आयोजन
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह ने मेले का किया उद्घाटन, स्टालों का किया अवलोकन
जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा ने विभागीय योजनाओं को दी किसानो को जानकारी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा, 26 सितंबर 2024: राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय के परिसर में एक दो दिवसीय गोष्ठी और मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकासखंडों के किसान और सब्जी बीज की फर्मों ने भाग लिया।
गोष्ठी का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि महेन्द्र कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के अध्यक्ष विद्यावूषण द्विवेदी ने जैविक खेती और सब्जी उत्पादन के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों और पानी संस्थान चाचिकपुर के राजीव मिश्रा ने किसानों को समसामयिक और वैज्ञानिक खेती की विस्तृत जानकारी दी।
उप निदेशक उद्यान देवीपाटन मंडल गोंडा, दिनेश चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए फलों और सब्जियों के उपयोग और महत्व पर चर्चा की, साथ ही मंडल में किसानों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, जल संचयन, और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के बारे में जानकारी दी।
मेले में सब्जी बीज की फर्मों के प्रतिनिधियों ने उन्नतशील बीजों के बारे में किसानों को जानकारी दी। इस अवसर पर प्रगतिशील किसानों अवधेश कुमार मिश्रा, राम शंकर तिवारी, और विनोद अवस्थी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभाग के अधिकारी जितेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र कुमार, गिरीश कुमार मिश्रा, रोहन यादव, विनोद सिंह, और हीरालाल भी उपस्थित रहे।
अंत में, प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा ने सभी अतिथियों और किसानों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।



