प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
योगाभ्यास किया और लिया सेवा भावना का संकल्प
Gonda News ::
सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज के द्वारा महर्षि अरविन्द बाल शिक्षा मन्दिर हायर सेकेंडरी स्कूल गोण्डा के प्रांगण में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर कार्यक्रम के द्वितीय दिवस का शुभारम्भ प्रार्थना एवं योग के द्वारा किया गया कार्यक्रम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मौसमी सिंह एवं डॉ नीतू सिंह विजय प्रकाश दिनेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रार्थना के उपरान्त योग प्रशिक्षक प्रवीण तिवारी करुणेश पटेल द्वारा योगाभ्यास करते हुए स्वस्थ रहने की सलाह दी गयी एवं नित्य प्रतिदिन योग करने के लिए जागरूक किया गया कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीतू सिंह डॉ मौसमी सिंह के नतृत्व में एन एस एस की स्वयं सेविकाओं द्वारा सड़क सुरक्षा रैली निकलकर उप्रहितन पुरवा (यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया) जागरूकता रैली में प्रतिभागी छात्राओ को दो इकाइयों तथा चार ग्रुपों में विभाजित किया गया है जिसमे महात्मा घंधी ग्रुप स्वामी विवेकानंद ग्रुप मदर टरेसा ग्रुप एवं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ग्रुप है ।



