##**गोंडा में ओवररेटिंग के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई, दो बियर विक्रेता जेल भेजे गए**
डीएम नेहा शर्मा के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया के नेतृत्व वाली आबकारी टीमें कर रही छापेमारी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
*गोंडा, 13 अगस्त 2024:* जिला गोंडा के वज़ीरगंज और बेलसर में स्थित बियर की दुकानों पर ओवररेटिंग के प्रकरण पकड़े गए हैं। प्रशासन की टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यह मामले सामने आए।
12 अगस्त 2024 को वज़ीरगंज के दुर्जनपुर चौराहे पर स्थित बियर की दुकान पर ओवररेटिंग का मामला पाया गया, जबकि 13 अगस्त 2024 को बेलसर की बियर की दुकान पर भी यही अनियमितता पाई गई। दोनों मामलों में संबंधित दुकानों के विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।
आबकारी अधिनियम की धारा 64 और भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) के तहत अभियोग दर्ज करते हुए, विक्रेता चंद्रशेखर पुत्र रामअवतार निवासी सरायखतत्री बंजरिया थाना वज़ीरगंज गोंडा और राहुल सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह निवासी पूरेन्द्र बली थाना तरबगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
इसके अलावा, दोनों दुकानों के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी कर दिए गए हैं।
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि ओवररेटिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कच्ची शराब निर्माण और बिक्री में संलिप्त पाए जाने पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने इन मामलों में अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा है कि ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



