गोंडा में अवैध कच्ची शराब पर बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर शराब बरामद, 300 किलो लहन नष्ट
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा, 10 अक्टूबर 2024: जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री पर शिकंजा कसा है। गुरुवार को गोंडा जनपद के मोतिगंज थाना अंतर्गत ग्राम गढ़ी, बढेया और केवलपुरा में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 और क्षेत्र-4 की संयुक्त टीम द्वारा आकस्मिक दबिश दी गई। इस दौरान 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, जबकि मौके पर मिले 300 किलो लहन को नष्ट कर दिया गया।
कार्रवाई के तहत आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 01 अभियोग भी पंजीकृत किया गया है। इस ऑपरेशन का उद्देश्य जिले में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाना और इसे पूरी तरह समाप्त करना है।
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया, “जनपद में अवैध शराब के निर्माण और वितरण पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। यह कार्रवाई उसी अभियान का हिस्सा है। हमारी टीम अवैध शराब के कारोबारियों पर लगातार दबिश दे रही है और इसे जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि जिले को अवैध गतिविधियों से मुक्त किया जा सके।”
इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में भी संदेश गया है कि प्रशासन अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए सतर्क है।



