कम्पोजिट विद्यालय दलीपपुरवा के चार छात्रों का NMMS परीक्षा में हुआ चयन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
कम्पोजिट विद्यालय दलीपपुरवा के चार छात्रों का चयन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा NMMS 2024 में हुआ है इन छात्रों को प्रतिमाह 1000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी विद्यालय में इस परीक्षा की तैयारी करा रहे राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक मनीष वर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में सफल होने के लिए दोनों भाग सैट और मैट की तैयारी करनी होती है इस बार छात्रों को विशेष कक्षाओं के माध्यम से तैयारी कराई परिणाम स्वरूप चार छात्र रिया जायसवाल, किंजल,दिव्यांशी,अंश प्रसाद , चयनित हुए



