कश्मीर टूरिज्म को लेकर मसूद आलम ने की एलजी मनोज सिन्हा से मुलाकात, पहलगाम आतंकी घटना पर जताई संवेदना
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और गोंडा से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद आलम खां ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर महामहिम मनोज सिन्हा से राजभवन श्रीनगर में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्हें राजभवन में बतौर अतिथि अपार स्नेह और सम्मान प्राप्त हुआ, जिसके लिए मसूद आलम ने एलजी का दिल से आभार व्यक्त किया।
भेंटवार्ता के दौरान कश्मीर के टूरिज्म सेक्टर को और बेहतर बनाने को लेकर विचार-विमर्श हुआ। मसूद आलम ने कहा कि कश्मीर की खूबसूरती केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करती है। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
मुलाकात के दौरान पिछले महीने पहलगाम में हुई आतंकी घटना का जिक्र भी हुआ। मसूद आलम ने इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना प्रकट की और शांति बहाल रखने के लिए हरसंभव सहयोग की बात कही।
उन्होंने विश्वास जताया कि एलजी मनोज सिन्हा के कुशल नेतृत्व में कश्मीर विकास और सौहार्द की नई ऊंचाइयों को छुएगा।



