प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

चुनावी बांड योजना की सूचना देने में हीलाहवाली का बैंक पर मढ़ा आरोप

Gonda News
सुप्रीम कोर्ट द्वारा भाजपा सरकार द्वारा लाई गई चुनाव बॉन्ड योजना को सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस पर रोक लगाने के साथ ही प्राप्त चंदे का खुलासा करने के निर्देश पर हीला हवाली के विरोध में प्रदर्शन किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद मिश्र के नेतृत्व में एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा पर प्रदर्शन करने के साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से प्रेषित किया गया।
इस संबंध में जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने बताया की सुप्रीम कोर्ट ने 4मार्च तक चुनावी बॉन्ड की डिटेल सार्वजनिक करने का निर्देश दिया था किंतु एसबीआई बैंक के वकील ने इसके लिए 30जून तक का समय देने की मांग की है।
देश के सबसे बड़े पूर्णतया कंप्यूटरीकृत बैंक द्वारा 5 महीने का समय मांगना स्पष्ट करता है की योजना के तहत सर्वाधिक चंदा प्राप्त करने वाली पार्टी की उद्योगपतियों से अपने मिली भगत को उजागर होने नहीं देना चाहती।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष सगीर खान, सेवादल अध्यक्ष प्रद्युम्न शुक्ला, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुभाष पांडे, अनुसूचित वर्ग अध्यक्ष ओम प्रकाश सोनकर, जिला उपाध्यक्ष दिलीप शुक्ला, विनय प्रकाश त्रिपाठी महासचिव चांद खान अरविंद शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, धर्मराज सिंह , संतराम, शहजादे मेवाती, सभासद शाहिद अली कुरेशी, राजेंद्र प्रसाद , रामावती, आशीष सोनकर, राजू सेवादल, हरीराम वर्मा आदि रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *