अमित शाह की टिप्पणी पर कांग्रेस का विरोध: अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिया ज्ञापन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

कांग्रेस अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सोनकर, जिला प्रवक्ता शिव कुमार दुबे सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौराहा स्थित भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के प्रति की गई टिप्पणी का विरोध किया और उन्हें तत्काल इस्तीफा देने की मांग की।

कांग्रेस जनों ने प्रभारी अधिकारी राजीव मोहन सक्सेना को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के प्रति अपमानजनक टिप्पणी न केवल संविधान का अपमान है, बल्कि यह समाज के शोषित और वंचित वर्गों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है।

इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उन्होंने एक स्वर में गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे और बड़ा आंदोलन करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *