**कांग्रेस ने गोंडा में सड़क जाम की समस्या के समाधान के लिए पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रफीक रैनी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शहर के अंदर एवं बाहरी क्षेत्रों में हो रही सड़क जाम की गंभीर समस्या के समाधान के लिए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट महोदय के माध्यम से दिया गया।
ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण मार्गों जैसे महिला अस्पताल से गुड्डू माल चौराहे तक, राजा रघुवरण मार्केट से महाराजगंज पुलिस चौकी के पहले तक, और मनकापुर बस स्टाफ से उतरौला रोड तक सड़क जाम की समस्या आम है। इससे स्कूली बच्चों, सरकारी कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, और अन्य आम नागरिकों को रोजमर्रा की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इस समस्या के निदान के लिए पुलिस अधीक्षक से आवश्यक कदम उठाने की अपील की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शिवकुमार दुबे, प्रदुमन शुक्ला, एडवोकेट ओमप्रकाश सोनकर, एडवोकेट शहजाद खान, एडवोकेट जमील खान, अनुपम धर दुबे, खालिक कुरैशी, सत्येंद्र तिवारी, एडवोकेट इरशाद हुसैन और भारत द्विवेदी समेत अन्य कांग्रेसी नेता शामिल थे।



