क्षय उन्मूलन अभियान के तहत एलबीएस डिग्री कालेज में संवेदीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा: सरकार के 100 दिवसीय क्षय उन्मूलन सघन अभियान के तहत 31 जनवरी को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के ललिता शास्त्री सभागार में संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय के डीपीसी विवेक शरण ने किया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक टीबी संजय तिवारी, डीएमडीओ प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, सीपीएम विजय कांत शुक्ला और एचआईवी टीम के आयुष शरण ने विद्यार्थियों को जागरूक किया।
संजय तिवारी ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि यह बीमारी हवा के माध्यम से फैलती है और एक संक्रमित व्यक्ति 15-20 अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार सक्रिय रोग निर्धारण के जरिए पूरे देश को क्षय रोग से मुक्त करने के प्रयास में जुटी है।
प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने क्षय रोग के लक्षणों—लंबे समय तक खांसी, बुखार, रात में पसीना आना और वजन में कमी—के बारे में बताया। उन्होंने डॉट्स सेंटर की सुविधाओं और निशुल्क इलाज की जानकारी दी। साथ ही, निक्षय पोषण योजना और निक्षय मित्र योजना के तहत मिलने वाले लाभों की भी चर्चा की।
सीपीएम विजय कांत शुक्ला ने एड्स के लक्षण, बचाव और उपचार की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीबी से संक्रमित व्यक्ति में एचआईवी संक्रमण की संभावना अधिक होती है, इसलिए सतर्कता बेहद जरूरी है। उन्होंने अपील की कि यदि किसी व्यक्ति में क्षय रोग के लक्षण दिखें, तो उसे तुरंत बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय में जांच के लिए लाएं।
कार्यक्रम में कॉलेज के रेड क्रॉस प्रभारी राजीव कुमार अग्रवाल और स्वयंसेवकों—एनसीसी के विशाल मिश्रा और निधि तिवारी, रोवर अमन तिवारी तथा रेड क्रॉस की गुलशन और अनुष्का विशेन—ने अतिथियों का स्वागत किया।
कॉलेज के प्राचार्य रविंद्र कुमार ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान से एक और संक्रामक बीमारी को खत्म करने में मदद मिलेगी। नैक समन्वयक जितेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकतम सहयोग करें और जन-जन तक जागरूकता फैलाएं। कार्यक्रम में एनसीसी के एएनओ अमित कुमार शुक्ला का विशेष योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन अभय कुमार श्रीवास्तव ने किया। संवेदीकरण कार्यक्रम के बाद कई लोगों ने बलगम जांच के लिए अपने नमूने दिए, जबकि कई अन्य लोगों ने जिला अस्पताल जाकर जांच कराने की बात कही। संभावित रोगियों को जिला अस्पताल लाने के लिए भी लोगों ने प्रतिबद्धता जताई। इस आयोजन में कॉलेज के प्रोफेसर आरबीएस बघेल, प्रो अभय कुमार श्रीवास्तव, डॉ संदीप श्रीवास्तव, डॉ पुष्यमित्र मिश्र, डॉ वंदना भारतीय, डॉ घनश्याम द्विवेदी, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ स्मिता सिंह, विनय पांडेय, पूजा यादव, श्रीकांत, पुनीत, रवि ओझा, विन्ध्य साहू, श्रवण कुमार और करूणेश दूबे उपस्थित रहे।इसके अलावा कर्मचारियों में अभिमन्यु, नंद कुमार, विजय सिंह, रोहित सिंह, राकेश कुमार मिश्रा, देवांश त्रिपाठी, रमेश कुमार, पंकज वर्मा सहित रेड क्रॉस, एनसीसी, रोवर्स-रेंजर्स और एनएसएस के स्वयंसेवक एवं अन्य विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।



