जिले में 74वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में जवानों ने निकाली परेड अफसरों ने ली सलामी और दिलाई संविधान की शपथ
पुलिस लाइन में मंडलायुक्त ने लिया परेड का निरीक्षण, देशभक्ति से सराबोर हुआ माहौल
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोण्डा जिले में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में भव्य और गरिमामय समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसमें देशभक्ति का जज्बा पूरे उत्साह के साथ झलका।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने पुलिस परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने संविधान के आदर्शों का पालन करने और इसे जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में डीआईजी अमित पाठक, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल समेत जिले के अन्य उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे।
पुलिस लाइन में आयोजित इस समारोह में देशभक्ति के नारे गूंजे और आम जनता ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने का गौरव महसूस किया।
मंडलायुक्त ने दिलाई संविधान की शपथ
समारोह में मंडलायुक्त ने उपस्थित सभी लोगों को संविधान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक राष्ट्रीय पर्व नहीं है, बल्कि यह हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाने का दिन है।
देशभक्ति की झलक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांधा। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नृत्यों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।





