मण्डी परिषद के निदेशक से मण्डी शुल्क चोरी की हुई शिकायत
इस्लाम खां, प्रमुख संवाददाता ।
गोण्डा।जिले में गल्ले के कारोबार में मण्डी शुल्क के लाखों करोड़ों रुपये का घपला किये जाने का मामला सामने आया है। मण्डी शुल्क चुकाए बिना ईवे बिल के माध्यम से अनाज खरीदने बेचने में मण्डी शुल्क की चोरी किये जाने की शिकायत की गई है।
शहर के मोहित अग्रवाल ने प्रदेश के मण्डी निदेशालय से शिकायत कर आरोप लगाया है कि गल्ले के कारोबार का जानबूझकर मण्डी शुल्क नहीं चुकाया जा रहा है। शिकायत कर्ता मोहित अग्रवाल ने मण्डी शुल्क के घपले के जांच की मांग की है। वहीं इस बारे में कृषि उत्पादन मण्डी समिति गोंडा के सचिव मुकेश जायसवाल ने कहा कि शिकायत की जांच करायी जाएगी। जांच के बाद दोषी फर्मों पर कार्रवाई होगी।
* विज्ञापन *
जय हिंद 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 भारत जय
जनपद के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।
श्री प्रेम चन्द्र यादव,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
जनपद – गोंडा।



