गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, कई वाहन दबे, बड़ा हादसा टला
गोण्डा: शहर के मुन्नन खान चौराहे पर रविवार रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घरेलू गैस सिलेंडर लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे सड़क की पटरी पर खड़े कई वाहन इसकी चपेट में आ गए। ट्रक के पलटते ही इंजन से धुआं उठने लगा, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। रसोई गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने की आशंका से लोग डर गए और तुरंत वहां से सुरक्षित स्थान की ओर भागे।
घटना की जानकारी मिलते ही सद्भावना चौकी के इंचार्ज मनीष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक से उठ रहे धुएं पर काबू पाया। पानी डालकर आग लगने से पहले ही स्थिति नियंत्रण में ले ली गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक के पलटने से एक छोटा हाथी, ई-रिक्शा और एक कार दब गए, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। चालक भी इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गया।
फिलहाल पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में रखते हुए ट्रक और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हादसे के कारण चौराहे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।



