आनलाइन हाजिरी का गोंडा के शिक्षकों ने किया पूर्ण बहिष्कार
नहीं लगाई बायोमीट्रिक हाजिरी, काली पट्टी बांधकर दर्ज करवाया विरोध
गोंडा में आनलाइन हाजिरी रही सिफर
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

सोमवार से शुरु हो रही बेसिक शिक्षकों की आनलाइन हाजिरी व्यवस्था का पहले दिन जिले में शिक्षकों ने बहिष्कार किया। जिले से एक भी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आनलाइन हाजिरी नहीं दी , जिसके साथ ही शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर स्कूलों में फरमान के प्रति विरोध जताया। जिले के सभी ब्लाकों के परिषदीय विद्यालयों में सोमवार को एक जैसी ही तस्वीरें रहीं, जहां शिक्षक-शिक्षिकाओं को बांह पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते हुए देखा गया। दोपहर में स्कूल से छुुट्टी होने के बाद शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। इस बीच शिक्षक संगठनों ने आर-पार की लड़ाई छेड़ने का आवाहन किया है।

 

ऑनलाइन हाजिरी का शिक्षकों ने बेलसर में विरोध किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनय तिवारी, विजय कुमार चौहान, उमा शंकर सिंह ने कहा सरकार की दमनकारी के सामने नहीं झुकेंगे और न ही शिक्षकों का शोषण होने देंगे। 11 जुलाई को बीएसए दफ्तर पर धरना प्रदर्शन होगा। सरकार दमनकारी, विभेदकारी आदेश को जब तक वापस नहीं लेती है संघर्ष जारी रहेगा। झंझरी क्षेत्र में रामनगर तरहर, माझा तरहर,भगहर बुलंद,बनघुसरा, बनवरिया सहित सभी स्कूलों के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने आनलाइन हाजिरी का विरोध किया।बीईओ डॉ समय प्रकाश पाठक ने बताया कि शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि ऑनलाइन व्यवस्था को स्वीकार करें।
इटियाथोक ब्लाक में 158 स्कूलों में तैनात करीब 643 शिक्षको ने आनलाइन हाजरी न दर्ज कर आफलाइन उपस्थित पंजिका में हाजरी दर्ज की है। प्रावि अयाह में शिक्षको ने आनलाइन हाजरी का कड़ा विरोध किया है। इस दौरान दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मो नसीम अंसारी, हरि नारायण मिश्र, गिरजेश दुबे, शार्दुल श्रीवास्तव, महबूब अली, मेनका पाण्डेय, दिलीप गुप्ता मौजूद रहे।
रुपईडीह ब्लाक में 181 प्राथमिक,73 पूर्व माध्यमिक व 39 कंपोजिट विद्यालय संचालित है। जिसमें करीब 22 हजार छात्र छात्राएं नामांकित। यहां तैनात 850 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओ ने विरोध किया। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ महामंत्री अजीत तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष देव प्रकाश पांडेय एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पवन शुक्ला के साथ धर्मेंद्र तिवारी, राजीव वर्मा, देवनंदन तिवारी, अनिल चौरसिया, दिवाकर तिवारी, अश्विनी शुक्ला, भुवनेश्वर सिंह, रमेश शुक्ला, राजेश शुक्ला, बालमुकुंद पांडेय , सुशील तिवारी, कुलदीप चाहकर,सुशील पांडेय, आशुतोष गिरीर , रामप्रकाश राव, प्रमोद शुक्ला, कुलदीप पांडेय रहे।
लामबंद हुए शिक्षक शुरु किया विरोध
आनलाइन हाजिरी के विरोध में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करने के लिए लामबंद हो गये। शिक्षकों ने कहा की उनकी मांगे पूरी होने के बाद ही आनलाइन हाजिरी शुरू किया जायेगा।
सोमवार को यूटा के ब्लाक विनय मिश्र ,राजमंगल शुक्ल, राजेश द्विवेदी सहित तमाम अध्यापकों एवं शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के सभी संगठन एकजुट होकर सोमवार से काली पट्टी बाँधकर शिक्षण कार्य करते हुए ऑनलाइन हाजिरी का विरोध कर रहे हैं। पहले शिक्षकों को 30 दिन की ईएल, 15 दिन की सीएल, 15 आधा दिन का अवकाश, प्रमोशन, ट्रांसफर, आकस्मिक अवसरों जैसे प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति में राहत, नेटवर्क की दिक्कत होने की वजह से तथा सर्वर पर लोड बढ़ने की वजह से विद्यालय में रहकर भी सही समय पर हाजिरी न लग पाने से राहत मिले। कई विद्यालयों में पानी ज्यादा भरे रहने की वजह से वहाँ का शिक्षक कैसे उपस्थिति दे सकता है।
शिक्षक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
Gonda News ::
आनलाइन हाजिरी के विरोध में स्कूलों में काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन करने के बाद शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। भारी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रदर्शन में शामिल हुए।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र के नेतृत्व में शिक्षक शिक्षिकाओं ने ज्ञापन सौंपा। महामंत्री गजाधर सिंह, अवधेश सिंह , हंसराज वर्मा, राहुल श्रीवास्तव, उदयभान वर्मा, महिला जिलाध्यक्ष सुनीता गुप्ता , किरण तिवारी, ने भी आनलाइन हाजिरी को तुगली फरमान बताया। कहा कि जब तक शिक्षकों की सभी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आरोप लगाए कि आनलाइन हाजिरी का आदेश अव्यवहारिक है। एसी कमरों में बैठकर अधिकारियों ने वाहवाही पाने के लिए इस तरह का अव्यवहारिक आदेश जारी किया है। अब अधिकारियों ने इसे अपनी व्यक्तिगत ईगो से जोड़ रखा है। कहा कि शिक्षकों-कर्मचारियों अपमानित करने के लिए यह कुचक्र रचा गया है। यह भी कहा कि अब आरपार की लड़ाई की जाएगी। इस मौके पर डा रामराज,सत्यव्रत वर्मा ,अभिषेक त्रिपाठी ,अभय जीत सिंह,जगन्नाथ त्रिपाठी ,राहुल वर्मा,संदीप सिंह, सूर्यमणि पांडेय,विनोद कुमार, नरेंद्र कौशल,राकेश शुक्ल,अभय प्रताप सिंह आदि रहे।

 

डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति आदेश के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विश्वामित्र को सौंपा।
मुख्य समस्याओं के समाधान उपरांत ही लागू हो डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था

संगठन की प्रमुख मांगें-
👉1-अन्य विभागों की भांति ‘हाफ डे लीव अवकाश’ का दिया जाए।
👉2-राज्य कर्मचारियों की भांति 30 ई.एल. या महाविद्यालयों के शिक्षकों की भांति पी.एल. दिया जाए।
👉3-अन्य विभागों की भांति ‘प्रतिकर अवकाश’ प्रदान किया जाये।`
👉4-मौसम की प्रतिकूलता व विभागीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग हेतु बी.एस.ए. को ऑनलाइन उपस्थिति में शिथिलता का अधिकार दिया जाये।
👉5-सर्वर क्रैश होने पर वैकल्पिक व्यवस्था का स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया जाए
6- ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश शिक्षकों की सेवा शर्तों के विरुद्ध है साथ ही साथ महिलाओं एवं बालिकाओं का फोटो प्रतिदिन ऑनलाइन किया जाना उनकी निजता का हनन है।
7-भेदभाव पूर्णं व शोषणकारी ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था को समाप्त कर अन्य विभागों की भांति ही उपस्थिति ली जाए।

Gonda News :
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग की जनपदीय इकाई द्वारा प्रदेशीय आवाहन पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं की मौजूदगी में डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। मंडल महामंत्री गजाधर सिंह ने कहा कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा 8 जुलाई से पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति देने का आदेश निर्गत किया गया है जो कि तुगलकी फरमान है। विभागीय अधिकारी वातानुकूलित कक्ष में बैठकर बिना जमीनी हकीकत जाने ही इस प्रकार के अव्यवहारिक आदेश करते रहते हैं जिनमे आने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर किए बिना उसको लागू करा पाना संभव ही नहीं है। जिला महामंत्री अवधेश सिंह ने कहा कि प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा कई बार महानिदेशक स्कूल शिक्षा को ज्ञापन सौंपकर डिजिटाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं को दूर करने की मांग की गई तथा 14 मार्च 2024 को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कार्यालय में धरना भी किया गया था। तब महानिदेशक द्वारा संगठन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया था कि डिजिटाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं के निस्तारण के पश्चात ही इसे लागू किया जाएगा। किंतु मांगे पूरी नहीं की गई। जिला संगठन मंत्री हंसराज वर्मा ने कहा कि विभागीय अधिकारी दमन पूर्वक डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था लागू करना चाहते हैं जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है। कार्यकारी जिलाध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि महासंघ विभागीय व सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहकर छात्र हित व शिक्षा हित में इस आदेश का बहिष्कार कर रहा है। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष उदयभान वर्मा ने कहा कि प्रमुख समस्याओं का समाधान किये बिना ही विभागीय अधिकारियों द्वारा भय का वातावरण बनाकर डिजिटाइजेशन /ऑनलाइन उपस्थिति (फेस रिकग्निशन) की व्यवस्था केवल बेसिक शिक्षा विभाग में ही लागू की जा रही है। इससे पूरे प्रदेश का शिक्षक समाज स्वयं को अपमानित एवं ठगा महसूस कर रहा है। शिक्षकों में शासन व विभाग के प्रति व्यापक आक्रोश है।
ज्ञापन सौंपने वालों में अरविंद श्रीवास्तव जिला कोषाध्यक्ष,,आनंद सिंह जिला मीडिया प्रभारी,महिला संवर्ग की जिलाध्यक्ष सुनीता गुप्ता ,महामंत्री किरण तिवारी,जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश गौतम , संतोष कुमार तिवारी, जिलामंत्री अनुपम मिश्रा,गुलाम नबी,घनश्याम शुक्ल ,भाष्कर दुबे जिला संयुक्त मंत्री ,ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र नाथ सिंह वजीरगंज,अरुणिमा शाही पंडरी कृपाल, डा राम राज इटियाथोक,दीपक श्रीवास्तव कटरा,सत्यव्रत वर्मा बेलसर,अभिषेक त्रिपाठी तरबगंज,अभय जीत सिंह हलधरमऊ,जगन्नाथ त्रिपाठी छपिया,राहुल वर्मा मुजेहना,संदीप सिंह परसपुर सूर्यमणि पांडेय रुपईडीह विनोद कुमार करनैलगंज ब्लॉक मंत्रीगण नरेंद्र कुमार कौशल वजीरगंज,राकेश शुक्ल पंडरी कृपाल,अभय प्रताप सिंह इटियाथोक अवधेश कुमार मिश्र छपिया,प्रीति पांडेय,ममता वर्मा, दीपशिखा पाठक, सिमि लारी, वंदना , अक्सा जमाल , मधु इंदौरिया ,सुषमा पाल, सरिता सिंह ,संध्या वर्मा ,सौम्या श्रीवास्तव, सौम्या मिश्रा ,अंकिता सागर, प्रीति,संगीता सिंह, शिखा विश्नोई, शांति सिंह,अर्चना सिंह,प्रियंका रानी,सीमा,नीलम पांडेय,नीतू नामदेव,रश्मि सिंह अनुराग तिवारी, दीपक नामदेव,राजेश सोनी, मो0मुर्तजा हसन जमील अहमद खान, एहसान रसूल, मोहम्मद अजमल, राजू गुप्ता, रामकृष्ण सिंह राजपूत, मनोज कुमार सिंह, इम्तियाज़ सिद्दीकी, राम शंकर मिश्र, रविकांत मिश्रा, घ्यनश्याम अवस्थी संजय चौबे देव प्रकाश मिश्रा, चिन्ता राम मिश्रा आषुतोष शुक्ला,अवधेश शुक्ला, हिमांशु त्रिपाठी, अशोक यादव, नीरज शर्मा, , दिलीप वर्मा, सुधाकर शुक्ला, दीपक नामदेव, कमलेश, जितेंद्र प्रकाश मौर्य, हरिशंकर तिवारी, प्रवेंद्र मिश्र, दुर्गा जयसवाल, विनोद यादव, सूर्य प्रकाश उपाध्याय, आशुतोष शुक्ल, राजीव मिश्रा, अमित मिश्रा, आनन्द यादव, रमेश सोनकर, अब्दुल हलीम, कमल किशोर, संजय यादव, मनोज कुमार, संजीव कुमार , विनोद तिवारी,
शत्रुघ्न कुमार मौर्य विजय सेन त्रिपाठी,भानु प्रताप,दीप नारायण पाण्डेय,कमलेंद्र पांडे स्वाति सोनी,विक्रम सिंह,राजेश सोनी,सुनील पांडेय ,राम आधार यादव,प्रभांशु,सुनील जायसवाल,अनिल कुमार मिश्र,संजय श्रीवास्तव,मनोज शुक्ल,अजय पांडेय,अजय मौर्य,हरिप्रकाश पाठक, अखिलेश श्रीवास्तव,अनुराग पटेल, प्रवीण श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव,कामता प्रसाद कमल, दीपक बाबू,लोकेंद्र सिंह,अवधेश मौर्य,रमेशचंद,उमाशंकर चौबे,दिव्यानी सोनी,काजल शुक्ल,जितेंद्र पांडेय,संगीता चौहान,पुष्पा यादव, वरुण सिंह,अरुण नायर,राजन यादव ,विपिन यादव,छवि रानी,गोल्डी पांडेय,दिलीप तिवारी,अरुण पाण्डेय, आशीष त्रिपाठी, आशीष जौहरी मनकापुर से सुनीत शुक्ला, प्रकाश चंद तिवारी,अवनीश तिवारी, अर्चना शुक्ला ब्लॉक मंत्री हलधरमऊ ,सुरेश कुमार सिंह ,प्रेम चंद्र ,नीरज पांडेय बालमुकुंद तिवारी, पवन सिंह, शिवम सिंह, अनुज तिवारी एआरपी, आसुतोष द्विवेदी एआरपी, राजेश पाण्डेय रुपईडीह सहित सैकड़ो शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

 

*उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ गोण्डा*

Gonda News :
प्रान्तीय निर्देश के क्रम में आज से ही ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध जनपद गोण्डा के नगर क्षेत्र सहित सभी विकास खण्डों के समस्त शिक्षकों ने पुरजोर तरीके से हाथ में काली पट्टी बाँध कर किया और आज एक भी शिक्षक ने ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाया पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि पहले विभाग हमारी 18 सूत्रीय मांगों को पूरा करे शिक्षकों को सुविधाजनक स्थानों पर तैनाती दे उनकी पदोन्नति की जाय सरकारी कर्मचारियों की भाँति अवकाश अर्ध अवकाश की व्यवस्था करे तथा निःशुल्क चिकित्सा व्यवस्था प्रदान करे और सभी विभागों में ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था होने के बाद ही शिक्षक भी अपनी ऑनलाइन उपस्थिति प्रदान करेगा।उक्त के क्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर विक्रम सिंह के संरक्षण में प्रान्तीय कोषाध्यक्ष श सुरेश कुमार सिंह तथा प्रान्तीय लेखाकार राजेश कुमार शुक्ला प्रांतीय सयुंक्त मन्त्री सुशील कुमार महामंत्री अजीत कुमार तिवारी मंडल कोषाध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय जिला कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिंह मीडिया प्रभारी यशवंत पाण्डेय आदि समस्त शिक्षक प्रतिनिधियों तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री विनय कुमार तिवारी एवं महामंत्री उमा शंकर सिंह के नेतृत्व में ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध दर्ज कराया
यह विरोध 14 तक चलेगा 15 को माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा जाना है।

 

 

*मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगपत्र,ट्विटर, काली पट्टी बहिष्कार का ऐतिहासिक कार्यक्रम के बाद शिक्षक संघर्ष समिति गोंडा द्वारा डिजिटलाईजेशन के विरोध के दिनांक 9 जुलाई को सुबह 7 बजे नवाबगंज मे एकत्रित होकर सांसद कैसरगंज को मांगपत्र दिया जाएगा। सभी जिले एवं ब्लाक के समस्त शिक्षक पदाधिकारी, समस्त शिक्षक शिक्षिकाए, शिक्षामित्र, अनुदेशक साथी अधिक से अधिक संख्या मे नवाबगंज पहुंचकर डिजिटलाईजेशन का विरोध करेंगे ।शिक्षक नेता किरन सिंह ने बताया कि शिक्षक संघर्ष समिति गोंडा ने सांसद को मांगपत्र सौपेगा।

One thought on “गोंडा के एक भी शिक्षक ने नहीं भरी ऑनलाइन हाजिरी, किया बहिष्कार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *