सीएमओ की कमेटी ने लिया साक्षात्कार

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा: जिले में आयुष चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में साक्षात्कार आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा की अगुवाई में चयन समिति ने अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया।
साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों से आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धति से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गए। खासतौर पर, रोगों के निदान और उपचार पद्धति पर आधारित सवाल, इमरजेंसी केस में इलाज की प्रक्रिया आदि से जुड़े सवाल इंटरव्यू का हिस्सा रहा।

एक अभ्यर्थी ने बताया इंटरव्यू का स्तर काफी अच्छा था। समिति ने हमारी व्यावहारिक जानकारी को परखने के लिए केस स्टडी पर आधारित सवाल पूछे। इससे यह साबित होता है कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह योग्यता पर आधारित है। महिला चिकित्सक अभ्यर्थी ने कहा, मुझसे पंचकर्म चिकित्सा से जुड़े सवाल पूछे गए। सवाल चुनौतीपूर्ण थे, लेकिन अगर विषय पर अच्छी पकड़ हो तो जवाब देना मुश्किल नहीं था।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी रखी गई है। हमने मेरिट और अभ्यर्थियों की व्यावहारिक समझ के आधार पर मूल्यांकन किया है। चयनित चिकित्सकों को जल्द ही नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे, ताकि वे स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में योगदान दे सकें। इस भर्ती प्रक्रिया से आयुष चिकित्सा से जुड़े युवाओं में उत्साह देखने को मिला। दूसरे पुरुष चिकित्सक अभ्यर्थी ने कहा कि सरकार द्वारा आयुष चिकित्सा को बढ़ावा देने की यह पहल सराहनीय है। इससे न केवल हमारे करियर को एक नई दिशा मिलेगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी और उन्हें संबंधित केंद्रों पर नियुक्त किया जाएगा। इससे जिले में आयुष चिकित्सा सेवाओं को नई मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *