उत्कृष्ट शिक्षक राखाराम गुप्ता ने जिला टॉप करने वाली छात्रा रौनक तिवारी को भेंट की साइकिल,
सम्मान पाकर निहाल हुई छात्रा रौनक
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोण्डा। हलधरमऊ के कम्पोजिट विद्यालय सोनहरा की छात्रा रौनक तिवारी को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त एआरपी  राखाराम गुप्ता ने साइकिल भेंटकर उसे सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि अबकी बार जनपद भर से कुल 1706 विद्यार्थियों के द्वारा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में आवेदन किया गया था। जिसमें रौनक तिवारी को 148 अंक प्राप्त हुआ है, वही परसपुर के अनुभव सिंह को भी उन्होंने ने बधाई देते दी और कहा कि 148 अंक प्राप्त कर वे भी प्रथम रैंक पर है। दोनों बच्चों के द्वारा बेहतर परिणाम मिला है। एक दिन वह भी था जब 254 सीटों के सापेक्ष बहुत कम आवेदन और चयन हुआ करता था। 2021 में कुल 2 बच्चों का चयन, 2022 में 6 बच्चों का चयन के बाद राज्य स्तर से तात्कालीन संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री अजय कुमार सिंह के द्वारा श्री राखाराम गुप्ता को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का वर्ष 2023 में जनपदीय नोडल नियुक्ति किया गया तब से 2023 में 194 बच्चों का चयन तथा इस वर्ष 254 सीटों के सापेक्ष में 249 बच्चों का चयन हुआ है। श्री राखाराम गुप्ता के द्वारा हमेशा पूरे जनपद भर के शिक्षकों से अधिकाधिक आवेदन कराने तथा बच्चों को परीक्षा के लिये तैयारी कराने को लेकर प्रेरित किया गया है, जो अब धीरे-धीरे फलीभूत हो रहा है। उन्होंने ने बताया की जनपद स्तरीय व्हाट्सएप समूह में शिक्षकों का विशेष सहयोग मिला जिससे प्रचार-प्रसार करने में सफलता मिली। बच्चों के बेहतर प्रदर्शन करने पर मन गदगद हो गया है। गतवर्ष की भाँति श्री राखाराम गुप्ता जी के द्वारा इस वर्ष भी बालिकाओं को प्रेरित करने की मंशा से स्कूल पहुंचकर रौनक तिवारी को सायकिल भेंट करते हुये सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष कम्पोजिट विद्यालय सोनहरा से 8 बच्चों का चयन तथा इस वर्ष 9 बच्चों का चयन होना, यह दर्शाता है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर उच्चकोटि का है। इस छात्रवृत्ति में प्रत्येक विद्यार्थी को 48,000 रुपये प्रतिमाह 1000 रुपये की दर से कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाता है। श्री राखाराम गुप्ता के द्वारा विद्यालय के शिक्षकों की सराहना करते हुऐ राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की लाइनों को दोहराते हुये कहा कि..
खम ठोक ठेलता है जब नर,
पर्वत के जाते पाँव उखड़,
मानव जब ज़ोर लगाता है,
पत्थर पानी बन जाता है।।
कम्पोजिट विद्यालय सोनहरा के प्रधानाध्यापक रामसुख और उनके सहयोगी शिक्षकों को भी माला पहनाकर  राखाराम गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया।  रामसुख के द्वारा बताया गया कि गतवर्ष उनके विद्यालय से बालिका वर्ग में नन्दिनी तिवारी के प्रथम आने पर एआरपी राखाराम गुप्ता द्वारा सायकिल देकर प्रोत्साहित किया गया था। इस वर्ष भी रौनक तिवारी को प्रथम रैंक प्राप्त हुआ और उसे भी सायकिल देकर आत्मबल बढ़ाया गया है। पूरा विद्यालय परिवार राखाराम गुप्ता जी को आभार प्रकट करता है। इस अवसर पर एआरपी राखाराम गुप्ता, प्रधानाध्यापक रामसुख, शिक्षक संकुल प्रियंका रानी, शिक्षक उमेशचंद चतुर्वेदी, प्रयागदत्त पाण्डेय, जितेंद्र सिंह, प्रज्ञानन्द मौर्य आदि सभी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *