प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम राधेपुरवा, रानीपुरवा व भटपुरवा थाना कोतवाली नगर में आकस्मिक दबिश दी गई। दबिश के दौरान 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए मौके पर प्राप्त 400 kg लहन नष्ट किया गया तथा 1अभियोग आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत पंजीकृत किये गए। शराब बनाने के उपकरण नष्ट किया गया। इसके साथ ही आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 01 अभियोग पंजीकृत किया गया।
उन्होंने बताया है कि दविश के दौरान 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, मौके पर 400 किलो महुआ लहन नष्ट किया गया एवं शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया गया, तथा 01 अभियोग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है।
उन्होंने बताया है कि जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी का कार्यक्रम चलता रहेगा।



