विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह ने दिया झंझरी तरबगंज मार्ग को पूर्व विधायक राघव राम पांडे के नाम से नामकरण का प्रस्ताव
ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष मनोज पांडे ने सदन में उठाया क्षेत्र पंचायत से विकास योजनाओं के प्रस्ताव लिए जाने का मुद्दा
ग्रामीण विकास और आधारभूत संरचना को मिलेगा नया आयाम

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा। जिला पंचायत गोण्डा की सामान्य बैठक शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि के बाद कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई और उन्हें मंजूरी दी गई।

बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत 259.80 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय करने और 65.77 लाख मानव दिवस सृजित करने के लिए श्रम बजट 2025-26 को मंजूरी दी गई। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।

इसके अलावा, वित्तीय वर्ष 2024-25 का 112.85 करोड़ रुपये का पुनरीक्षित बजट और 2025-26 के लिए 68.11 करोड़ रुपये का मूल बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया।

विकास कार्यों को मिली गति
पंचम राज्य वित्त एवं पंद्रहवें वित्त आयोग की योजनाओं के तहत 2024-25 की 90 लाख रुपये की अनुपूरक कार्ययोजना और 2025-26 की 56 करोड़ रुपये की मूल कार्ययोजना को स्वीकृति दी गई।

साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में व्यावसायिक भवनों के मानचित्र शुल्क को 25 रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 50 रुपये प्रति वर्गमीटर करने पर सहमति बनी। 1.02 करोड़ रुपये की कर प्रस्तावना सूची भी पारित की गई।

निर्माण क्षेत्र में अहम फैसले
ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्यों हेतु ठेकेदारों के लाइसेंस शुल्क में वृद्धि का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा, मार्गों के किनारे साइन बोर्ड और विज्ञापन पट्ट लगाने की नई उपविधि को भी सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया।

झंझरी-तरबगंज मार्ग का नामकरण पूर्व विधायक के नाम पर
सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने प्रस्ताव रखा कि झंझरी-तरबगंज मार्ग का नामकरण पूर्व विधायक राघव राम पांडेय के नाम पर किया जाए, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई।

ब्लॉक प्रमुखों की मांग
ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष मनोज पांडे ने मांग उठाई कि विकास कार्यों के प्रस्ताव क्षेत्र पंचायत स्तर से लिए जाएं, जिससे स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार योजनाएं बनाई जा सकें।

प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति
बैठक में कैसरगंज सांसद करन भूषण सिंह, गोण्डा-बलरामपुर से विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह उर्फ मन्जू सिंह, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, कटरा बाजार विधायक बावन सिंह, करनैलगंज विधायक अजय सिंह, ब्लॉक प्रमुख मनोज पांडे, जिला पंचायत सदस्यगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इसके अलावा, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक और अन्य अधिकारीगण भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत गोण्डा पुनीत वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *