गोंडा: जिला विद्यालय निरीक्षक ने गूगल मीट के जरिए की ऑनलाइन समीक्षा
अपार आईडी व बोर्ड परीक्षा कार्यों में लापरवाही पर दी कड़ी चेतावनी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :

गोंडा। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र ने रविवार को गूगल मीट के माध्यम से समस्त विद्यालयों की ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में अपार आईडी निर्माण, यूडाइस अपडेट, बोर्ड परीक्षा की तैयारियों तथा परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी एवं डीवीआर की उपलब्धता से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

लापरवाह प्रधानाचार्यों पर होगी कार्रवाई

बैठक में राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से सीधे संवाद कर अपार आईडी निर्माण एवं यूडाइस पोर्टल पर डेटा फीडिंग की प्रगति का आकलन किया गया। इस दौरान जिन विद्यालयों की प्रगति सबसे खराब रही, उनके प्रधानाचार्यों को कड़ी चेतावनी दी गई। निर्देश दिया गया कि यदि समय से सभी कार्य पूर्ण नहीं होते हैं, तो जनवरी माह का वेतन बाधित किया जाएगा।

संस्कृत विद्यालयों और वित्तविहीन विद्यालयों पर विशेष समीक्षा

समीक्षा बैठक में संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों की प्रगति भी परखी गई। जिन विद्यालयों की प्रगति शून्य रही, उन्हें सख्त चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई गई, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इसके अतिरिक्त वित्तविहीन विद्यालयों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कई विद्यालय मीटिंग में शामिल नहीं हुए। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने नाराजगी जताते हुए उन्हें अंतिम चेतावनी दी कि यदि अपार आईडी व बोर्ड परीक्षा से संबंधित कार्य समय पर पूरे नहीं किए गए, तो उनकी मान्यता रद्द करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद (बोर्ड) को संस्तुति भेजी जाएगी।

कारण बताओ नोटिस जारी, दो दिन में कार्य पूर्ण करने का निर्देश

गूगल मीट में अनुपस्थित प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि दो दिवस के भीतर समस्त कार्य पूर्ण करें।

शासन के निर्देश पर कार्य प्राथमिकता में

डॉ. रामचंद्र ने स्पष्ट किया कि भारत सरकार के निर्देश पर यह कार्य शासन द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी और निर्देशों का उल्लंघन करने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *